अखिलेश के सांसदी छोड़ने पर बीजेपी बोली- ‘2024 में हार का हुआ आभास’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से अपनी सांसदी छोड़ दी है.

मंगलवार को अखिलेश ने अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा.

अखिलेश के इस इस्तीफे पर अब बीजेपी ने निशाना साधा है. यूपी बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा, “आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव का इस्तीफा समाजवादी पार्टी की 2024 के लोकसभा चुनाव में हार की सुपुर्दगी है. 2024 में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी. इस बात का आभास अखिलेश यादव को हो चुका है. एक और हार से बचने के लिए संसदीय सीट से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया है.”

गौरतलब है कि मंगलवार को ही अखिलेश यादव के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

बता दें कि आजम खान रामपुर सीट से सांसद थे. विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को मात दी थी. इसी तरह आजम खान ने रामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के आकाश सक्सेना (हनी) को हराया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 111 सीटों पर जीत मिली है, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटें मिली हैं.

अखिलेश यादव ने सांसदी से दिया इस्तीफा, अब करहल से रहेंगे विधायक, जानिए क्या हैं इसके मायने

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT