सर्वे: UP में फिर सरकार बना सकती है BJP, लेकिन बड़ा नुकसान होने के आसार
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. इस बीच एक के बाद एक प्री-पोल सर्वे के आंकड़े…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. इस बीच एक के बाद एक प्री-पोल सर्वे के आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिनके जरिए जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की जा रही है.
इसी कड़ी में अब TIMES NOW-Polstrat ओपिनियन पोल के आंकड़े आए हैं. इस सर्वे से जो अनुमान निकला है, उसके मुताबिक, यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में सबसे ज्यादा सीटें सत्तारूढ़ बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं.
किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
-
बीजेपी: 239-245
यह भी पढ़ें...
एसपी: 119-125
बीएसपी: 28-32
कांग्रेस: 5-8
किसे कितना वोट शेयर मिलने का अनुमान?
-
बीजेपी: 41.9%
एसपी: 33.1%
बीएसपी: 12.4%
कांग्रेस: 7.9%
इस तरह की सर्वे रिपोर्ट्स को महज एक चुनावी अनुमान के तौर पर देखा जा सकता है, जिसके चुनावी नतीजे में बदलने के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
क्या थे 2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे?
उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 312, बीएसपी को 19, एसपी को 47 और कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली थी. यह चुनाव एसपी और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत लड़ा था. बीजेपी और उसके सहयोगियों को इस चुनाव में कुल 325 सीटें मिली थीं.
इस चुनाव में बीजेपी ने 384, बीएसपी ने 403, एसपी ने 311 और कांग्रेस ने 114 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
यूपी चुनाव: तीन महीने में आए तीन सर्वे, जानें BJP के लिए क्यों बज रही है खतरे की घंटी