यूपी चुनाव 2022: नॉन यादव OBC वोटर्स पर फोकस, अखिलेश की नई स्ट्रैटिजी को जानिए
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां युद्धस्तर से जुट गई हैं. अलग-अलग मतदाता समूह को रिझाने की नई-नई कोशिशें दिख रही…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां युद्धस्तर से जुट गई हैं. अलग-अलग मतदाता समूह को रिझाने की नई-नई कोशिशें दिख रही हैं. अलग-अलग गठबंधनों की झलक अभी से मिलनी शुरू हो गई है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति को एक अहम ट्विस्ट दिया है, जो 2022 के रण में कारगर भी साबित हो सकता है. आइए समझते हैं समाजवादी पार्टी की नई चुनावी रणनीति को.









