UP चुनाव: आरपीएन सिंह से जुड़े सवाल पर स्वामी प्रसाद बोले- ‘आपने ऐसा नाम ले लिया जो…’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सत्ताधारी दल बीजेपी के आरपीएन सिंह को ‘पिद्दी नेता’ बताया है.

यूपी तक से खास बातचीत में जब मौर्य से आरपीएन सिंह से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, “आपने ऐसा नाम ले लिया जो पिद्दी हैं, मजा खराब हो गया. कोई राजनीतिक नाम लेते, जिसका अपना कोई जनाधार होता. एक राज परिवार का आदमी राजा, जिसका जनता से कोई मतलब नहीं. जनता ने जिसको पडरौना में नकार दिया हो, ऐसे नाम को लेकर आपने सब मजा किरकिरा कर दिया.”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार की ओर बढ़ रही है.

एसपी नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योगी होकर भी जातिवाद का खुला खेल खेला है. उन्होंने कहा, “योगी की जाति का अपराधी है तो वह क्रिकेट खेल सकता है, लेकिन अगर वह ब्राह्मण, मुसलमान, दलित और पिछड़ा है तो एनकाउंटर हो जाएगा.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीएसपी चीफ मायावती को लेकर एसपी नेता ने कहा, “मायावती का खेल खत्म हो गया है. अब उनका नाम लेने का कोई मतलब नहीं है.”

उन्होंने कहा, “मैं राजनैतिक भविष्यवाणी कर रहा हूं, बीजेपी 100 का आंकड़ा नहीं पार कर पाएगी, मेरी राजनीतिक भविष्यवाणी जनता तय करेगी.”

मौर्य ने कहा, “मेरे कॉन्फिडेंस की वजह मेरा अपना संघर्ष, मेरा अपना जनाधार है और मेरे सेवा की वजह से लाखों लोग मेरे साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के मिशन में खड़े हो गए हैं.”

ADVERTISEMENT

UP में अगर कानून का राज रखना है तो अखिलेश को घर पर बिठाना जरूरी: जेपी नड्डा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT