यूपी चुनाव: नया सर्वे सामने आया, जानिए योगी सरकार की वापसी को लेकर क्या हैं संकेत

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही सूबे का सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. हर चौक-चौराहों पर अब बस एक ही राजनीतिक चर्चा है. चर्चा यह कि आखिर यूपी के इस सियासी रण को कौन जीतेगा? क्या योगी सरकार अपने विपक्षियों की रणनीति को ध्वस्त कर वापसी कर पाएगी? या योगी सरकार को खानी होगी सियासी शिकस्त?

इन सब सवालों के जवाब 2022 चुनाव के बाद मिलेंगे लेकिन इस बीच सामने आ रहे प्री पोल सर्वे अपने हिसाब से यूपी चुनाव की अलग व्याख्या करते ही नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक सर्वे सामने आया है सी वोटर्स और एबीपी न्यूज का. आपको बता दें कि सी वोटर्स एबीपी न्यूज के साथ मिलकर यूपी में वीकली सर्वे कर रहा है. इससे पहले 20 नवंबर को भी एक सर्वे सामने आया था.

क्या कहता है ताजा सर्वे?

प्री-पोल सर्वे से जुड़े आंकड़ों को जानने से पहले हमें यह समझ लेना चाहिए कि यह महज एक संकेत हैं. असल परिणाम इनसे बिल्कुल अलग भी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वोट शेयर के आंकड़े नहीं बदले और ये बीजेपी के लिए राहत के संकेत

सी वोटर्स और एबीपी न्यूज के सर्वे में इस बार बीजेपी के लिए एक राहत की बात नजर आ रही है. यह राहत है वोट प्रतिशत को लेकर दिखे संकेत में. 20 नवंबर को रिलीज किए गए सर्वे में जहां बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिलते दिख रहे थे, वहीं 27 नवंबर को भी रिलीज सर्वे में यह आंकड़ा 40 फीसदी ही है.

इसी तरह एसपी को भी 20 नवंबर के सर्वे के बराबर यानी 32 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. बीएसपी के वोट शेयर में एक फीसदी की गिरावट (15 से 14 फीसदी) और कांग्रेस के वोट शेयर में एक फीसदी की बढ़त (7 से 8 फीसदी) होते दिख रही है.

हालांकि एबीपी-न्यूज के पिछले तीन मंथली सर्वे के हिसाब से देखें तो यह आंकड़ा गिरा ही है. सितंबर महीने में सर्वे में जहां बीजेपी को 41.8 फीसदी वोटों का अनुमान था, वहीं अक्टूबर-नवंबर में यह घटकर 41 फीसदी पर आया. अब नवंबर के दो वीकली सर्वे में यह 40 फीसदी पर रुका है. यानी गिरावट तो है लेकिन पिछले सर्वे के बाद यह ग्राफ बीजेपी के लिए और नीचे नहीं आया है.

ADVERTISEMENT

पूर्वांचल में बीजेपी को नुकसान के संकेत पर अभी भी आगे

इस वीकली सर्वे में यूपी में क्षेत्रवार आंकलन भी पेश किया गया है. इस आधार पर पूर्वांचल के सीटों की बात करें, तो 20 नवंबर के सर्वे की स्थिति में थोड़ा बदलाव है और नए सर्वे में बीजेपी को नुकसान के संकेत दिख रहे हैं. 27 नवंबर के सर्वे में बीजेपी+ को पूर्वांचल में 39 फीसदी वोट मिलने के संकेत मिल रहे हैं. 20 नवंबर के सर्वे में यह आंकड़ा 40 फीसदी था. यह एक पर्सेंट सीधे एसपी के खाते में जाता दिख रहा है. एसपी को 35 फीसदी वोट मिलने के संकेत हैं, जबकि 20 नवंबर में यह आंकड़ा 34 फीसदी था.

बीएसपी को पिछले सर्वे के हिसाब से 3 फीसदी वोटों का नुकसान (तब 17 फीसदी अब 14 फीसदी वोट) और कांग्रेस को एक फीसदी वोट (6 से अब 7 फीसदी) का फायदा होता दिख रहा है.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि पूर्वांचल में अखिलेश यादव ने ओम प्रकाश राजभर से गठबंधन किया है. यह गठबंधन कागज पर मजबूत बताया जा रहा है. आने वाले समय में अगर पूर्वांचल में बीजेपी की गिरावट का ट्रेंड जारी रहा, तो यह बड़ा झटका होगा क्योंकि 2017 के चुनावों में बीजेपी को इस क्षेत्र में बड़ी जीत मिली थी.

पश्चिमी यूपी में कैसे हैं संकेत?

पश्चिमी यूपी में बीजेपी को कमोबेश कुछ संकेत मिलते दिख रहे हैं. कथित तौर पर जाटों और किसानों की नाराजगी की खबरों के बीच 20 नवंबर की तुलना में देखें तो ताजा सर्वे में बीजेपी को एक फीसदी वोटों की बढ़त के संकेत हैं. 20 नवंबर को जारी सर्वे में बीजेपी प्लस को पश्चिमी यूपी में 38 फीसदी वोट मिलते दिख रहे थे, 27 नवंबर के सर्व में यह 39 फीसदी हो गए हैं.

वहीं समाजवादी पार्टी के लिए इसी दरम्यान वोट शेयर 35 फीसदी से घटकर 33 फीसदी होता दिख रहा है. बीएसपी और कांग्रेस के लिए इस रीजन में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. दोनों पार्टियों को क्रमशः 16 फीसदी और 7 फीसदी वोटों का अनुमान है.

ये आंकड़े अखिलेश यादव की सिरदर्दी को बढ़ा सकते हैं. पश्चिमी यूपी में सरकार विरोधी मतों को एक साथ लाने के लिए अखिलेश ने जयंत चौधरी की आरएलडी के साथ गठबंधन किया है. ऐसे में अगर यह ट्रेंड आगे आने वाले हफ्तों में जारी रहा तो गठबंधन को अपनी रणनीतियों पर गौर करना पड़ेगा.

बुंदेलखंड रीजन में क्या हैं हाल?

बुंदेलखंड में पिछले दिनों मोदी-योगी सरकार ने काफी फोकस किया और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बावजूद पिछले सर्वे की तुलना में बीजेपी के लिए नुकसान के संकेत हैं.

20 नवंबर के सर्वे में बीजेपी प्लस को 42 फीसदी वोट मिलते दिख रहे थे, ताजा सर्वे में एक फीसदी की गिरावट आई है और अब 41 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. इसी दरम्यान एसपी प्लस को 31 फीसदी से बढ़कर 32 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. कांग्रेस और बीएसपी के लिए इस आंकड़े में कोई बदलाव नहीं है. दोनों को क्रमशः 9 फीसदी और 13 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.

अवध क्षेत्र में क्या हैं हाल?

अवध क्षेत्र के ताजा सर्वे में बीजेपी प्लस को बढ़त मिलते दिख रही है. 20 नवंबर के सर्वे में जहां बीजेपी प्लस को 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान था, वहीं ताजा सर्वे में एक फीसदी बढ़त के साथ 43 फीसदी वोट मिलने के संकेत हैं. एसपी प्लस को नुकसान के संकेत हैं. 20 नवंबर के सर्वे में एसपी प्लस को 34 फीसदी वोटों का अनुमान था, जो ताजा सर्वे में घटकर 31 फीसदी पर पहुंच गया है. बीएसपी को 13 फीसदी का अनुमान ताजा सर्वे में घटकर 10 पर पहुंचा है. कांग्रेस को एक फीसदी बढ़त मिली और पार्टी को 7 से बढ़कर 8 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.

यूपी चुनाव: तीन महीने में आए तीन सर्वे, जानें BJP के लिए क्यों बज रही है खतरे की घंटी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT