कन्नौज में PM मोदी का SP पर निशाना!, ‘काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान के बाद सभी पार्टियों के दिग्गज नेता दूसरे फेज की सीटों पर प्रचार अभियान में जुटे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 12 फरवरी को कन्नौज में बीजेपी की तरफ से आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, “दो दिन से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं, उनकी हराम हो गई है. वो लोग सोच रहे थे कि जातिवाद फैलाकर, संप्रदायवाद फैलाकर, वोटों को बांट देंगे. लेकिन मुझे खुशी है कि यूपी के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं.”

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“घोर परिवारवादियों की कुनीति का एक गवाह कन्नौज का इत्र उद्योग भी है. इन्होंने अपने भ्रष्टाचार से, अपने काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया, इन्होंने इत्र को करप्शन से जोड़ा. हम इस इत्र को ग्लोबल ब्रांड बनाने में जुटे हुए हैं. दुनिया में कन्नौज के इत्र का डंका बजे इसके लिए हम काम कर रहे हैं. जो काम इनको छोटे लगते हैं, हमें उनमें गरीब की तरक्की का समाधान दिखता है.”

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम ने कहा, “लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा जाता है- Government of the people, by the people, for-the-people. यानी जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन. हमारे देश की घोर परिवारवादी पार्टियों ने, लोकतंत्र की इस भावना को ही बदल दिया. ये लोग कहते हैं- परिवार का, परिवार के लिए, परिवार द्वारा शासन- Government of the family, by the family, for the family.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो वो कभी सुधर नहीं सकते हैं. आप देखिए, इन लोगों ने कैसे-कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, इनके ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं और कई तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं.”

पीएम मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, “इन्होंने मेड इन इंडिया टीकों को भाजपा का टीका बताकर, गरीबों के जीवन से बहुत बड़ा खिलवाड़ करने की कोशिश की. हमारी सरकार पूरी शक्ति से जुटी है कि यूपी के एक-एक गरीब को कोरोना की वैक्सीन लग जाए. लेकिन इन लोगों ने इस अभियान में भी बाधा डालने की कोशिश की”

उन्होंने कहा, “घोर परिवारवादियों के राशन माफिया अगर इस कोरोना काल में होते, तो यूपी के गरीबों का क्या होता? यूपी के गरीबों, दलितों, पिछड़ों को तो भुखमरी का सामना करना पड़ता, दिल्ली से जो राशन हम भेजते उसको इनका माफिया अपने गोदामों में बंद कर देता, ब्लैक में बाजारों में बिकवाता.”

डबल इंजन की सरकार को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “गरीबों को घर देने में यूपी अव्वल राज्यों में रहा, गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन तेजी से मिले, लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला, आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों मरीजों को मुफ्त इलाज मिला, दशकों पुरानी सिंचाई परियोजनाएं पूरी हुईं, हर घर जल योजना पर काम हुआ, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘ये डबल इंजन की सरकार ही है जिसके कारण 100 साल के सबसे बड़े संकट का कोरोना महामारी का यूपी ने डटकर मुकाबला किया. ये डबल इंजन की सरकार है जो महामारी के इस समय में बीते कई महीनों से गरीब को मुफ्त अनाज दे रही है.”

पीएम मोदी ने कहा,

“भाजपा सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा दी है. ये भी हमारे दलित वर्ग के भाई-बहनों, पिछड़ा वर्ग के भाई-बहनों का आरक्षण का अधिकार बनाए रखते हुए किया गया.”

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा, “अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के हमारे लोकसभा और विधानसभाओं के साथियों के लिए आरक्षण को 10 साल तक और बढ़ाने का भी काम भाजपा की सरकार ने किया है. ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का भी काम भी हमारी ही सरकार ने किया.”

UP चुनाव: पहले फेज की वोटिंग पर PM बोले- ‘विपक्षी नेताओं के चेहरे लटक गए हैं’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT