BSP सुप्रीमो मायावती आज मना रही हैं अपना जन्मदिन, पार्टी कर सकती है बड़ा ऐलान
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती आज यानी 15 जनवरी को अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं. बीएसपी ने मायावती के जन्मदिन के मौके…
ADVERTISEMENT
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती आज यानी 15 जनवरी को अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं. बीएसपी ने मायावती के जन्मदिन के मौके पर आधिकारिक शेड्यूल जारी किया है.
पार्टी के अनुसार, बीएसपी मायावती के जन्मदिन को ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाएगी. इस अवसर पर मायावती लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर ‘मेरे संघर्षमय जीवन व बसपा मूवमेंट का सफरनामा’ के 17वें भाग और उसके अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी करेंगी.
इसके अलावा, बीएसपी ने बताया है कि पार्टी सुप्रीमो मायावती अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि ऐसी संभावना है कि मायावती शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर सकती हैं.
बीएसपी ने अब तक 2 नेताओं को दिए टिकट
गौरतलब है कि बीएसपी ने गुरुवार को कांग्रेस और आरएलडी छोड़कर आए दो नेताओं को पश्चिम उत्तर प्रदेश की दो सीटों से उम्मीदवार घोषित किया था. बीएसपी ने मुजफ्फरनगर जिले की चरथावल सीट से कांग्रेस छोड़कर आए सलमान सईद को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, गंगोह सीट से आरएलडी छोडकर आए नोमान मसूद को उम्मीदवार बनाया गया है. आपको बता दें कि नोमान मसूद हाल ही में समाजवादी पार्टी जॉइन करने वाले इमरान मसूद के भाई हैं.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती बोलीं, ‘वक्त आएगा तो बता दूंगी कि मैदान में कब निकलूंगी’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT