UP चुनाव: रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुईं बागी विधायक अदिति सिंह

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में 24 नवंबर को रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह (कांग्रेस) और आजमगढ़ के सगडी से विधायक वंदना सिंह (बीएसपी) बीजेपी में शामिल हुई हैं.

इन दोनों नेताओं ने लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली है. इस मौके पर यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.

यूपी तक से बातचीत में अदिति सिंह ने दावा किया कि वह कांग्रेस को हराने के लिए तैयार हैं और अपनी सदर सीट से ही चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उनका विश्वास है, इसीलिए उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है.

कौन हैं अदिति सिंह?

अदिति सिंह रायबरेली सदर से कांग्रेस की सीट पर 2017 में पहली बार विधायक बनीं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी पहचान है कि वह बाहुबली अखिलेश सिंह की बेटी हैं. अखिलेश सिंह पांच बार के विधायक रहे, कुछ वक्त पहले उनका निधन हुआ था. उनके निधन के बाद से ही अदिति सिंह कांग्रेस में तो रहीं, लेकिन बीजेपी के ज्यादा करीब दिखीं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पिछले कुछ समय में सदन में जब-जब वोटिंग के मौके आए अदिति सिंह ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाला. कांग्रेस पार्टी उनकी सदस्यता खत्म करने को लेकर पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को लिख चुकी थी.

रायबरेली बीजेपी के लिए सबसे कमजोर इलाकों में एक रहा है और रायबरेली की सदर सीट बीजेपी कभी जीत नहीं पाई. ऐसे में अदिति सिंह के तौर पर बीजेपी को एक बड़ा चेहरा हाथ लगा है.

क्या AAP और SP के बीच होगा गठबंधन? अखिलेश से मुलाकात के बाद संजय सिंह ने कही ये बात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT