मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया, भड़क कर बोले अखिलेश- सभ्यता का हुआ चीरहरण
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur Violence) से आई वीडियो ने सभी को हिला कर रख दिया है. मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस वीडियो के…
ADVERTISEMENT
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur Violence) से आई वीडियो ने सभी को हिला कर रख दिया है. मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस वीडियो के वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. दरअसल वीडियो में एक समुदाय की 2 महिलाओं को दूसरे समुदाय के लोग निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं. अब इस मामले के सामने आने के बाद सियासत भी गरमा गई है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) का भी मणिपुर हिंसा पर ट्वीट सामने आया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “मणिपुर में सभ्यता का चीरहरण हुआ है और संस्कृति का पाताल-पतन.”
मणिपुर में सभ्यता का चीरहरण हुआ है और संस्कृति का पाताल-पतन।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 20, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन- रामगोपाल यादव
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने भी मणिपुर हिंसा को लेकर बयान दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, रामगोपाल यादव ने कहा, “मणिपुर में जो हुआ है, वो बीजेपी की सरकार की वजह से हुआ है. इसलिए वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. पीएम मोदी जी भाषण तो अच्छे देते हैं लेकिन देश में क्या हो रहा है इस पर नहीं बोलेंगे.”
#WATCH वहां पर (मणिपुर में) जो हुआ है वो बीजेपी की सरकार की वजह से हुआ है इसलिए वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। पीएम मोदी जी भाषण तो अच्छे देते हैं लेकिन देश में क्या हो रहा है इस पर नहीं बोलेंगे: समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव, दिल्ली pic.twitter.com/of9WbhiuMw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2023
ADVERTISEMENT
प्रियंका गांधी का भी आया बयान
इस मामले पर प्रियंका गांधी का भी ट्वीट सामने आया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है. हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हिंसा की एकस्वर में निंदा करनी पड़ेगी. केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं?”
मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है।
हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2023
ADVERTISEMENT
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से मणिपुर में दो जातीय समुदायों के बीच लगातार हिंसा हो रही है. मणिपुर पुलिस के साथ सेना भी हिंसा को रोकने और शांति स्थापित करने की लगातार कोशिश कर रही है. मगर अभी भी मणिपुर के हालत चिंताजनक बने हुए हैं.
ADVERTISEMENT