BJP में शामिल हुए सुभाष पासी, पूर्वांचल की कई सीटों पर हो सकता है पार्टी को फायदा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से कुछ ही महीने पहले, गाजीपुर के सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुभाष पासी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि सुभाष पासी और उनकी पत्नी रीना ने प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके साथ ही शुक्ल ने बताया कि यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक और उनकी पत्नी को सदस्यता दिलाई और पार्टी में आने पर स्वागत किया.

वहीं, स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर कहा, ”राष्ट्र हित में भाजपा परिवार बढ़ता जा रहा है… गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा से विधायक श्री सुभाष पासी जी भाजपा में शामिल हुए. मैं उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर बताया था सैदपुर सीट से विधायक पासी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

दो बार विधायक बने पासी पिछले कुछ समय से बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे और उनके किसी भी समय बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. पासी समुदाय का वोट पूर्वांचल की कई सीटों पर अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में सुभाष पासी के शामिल होने से बीजेपी को इन सीटों पर फायदा हो सकता है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: हर कोई एक-दूसरे को बता रहा ‘BJP की टीम’, इस दांव से किसका फायदा, किसे नुकसान?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT