SP का आरोप- ‘BJP सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया’, चुनाव आयोग को लिखा लेटर
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर ‘बीजेपी सरकार पर सरकारी मशीनरी और धन…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर ‘बीजेपी सरकार पर सरकारी मशीनरी और धन का दुरुपयोग करने’ का आरोप लगाया है. एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यह लेटर लिखा है.
एसपी के लेटर में लिखा गया है, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज (21 दिसंबर को) प्रयागराज में हुई जनसभा में जबरन भीड़ जुटाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों और आरटीओ के माध्यम से बड़ी संख्या में प्राइवेट बसों से लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाया गया. एक दिन पहले प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ब्लॉक स्तर पर परिवहन निगम और प्राइवेट बसों को लगा दिया गया और लोगों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया.”
इसके आगे लिखा गया है,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
”प्रधानमंत्री की सभा में जबरन भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश (की) बीजेपी सरकार ने सरकारी मशीनरी और धन का दुरुपयोग किया है. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद हैं, आगामी विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने में कुछ ही दिन बचे हैं. प्रधानमंत्री बीजेपी की चुनावी तैयारी में लगातार उत्तर प्रदेश में जनसभा, रैली कार्यक्रम कर रहे हैं, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकारी तंत्र और धन का दुरुपयोग कर रहे हैं.”
लेटर में मांग की गई है कि ”निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार को तत्काल सख्त निर्देश दे, जिससे कि सरकारी मशीनरी और धन के दुरुपयोग पर रोक लग सके.”
एसपी के लेटर पर क्या बोली बीजेपी?
एसपी के इस लेटर पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा है, ”आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रयागराज की सभा में महिलाओं का जनसैलाब उमड़ा. जिस तरह से गृह मंत्री हों, चाहे मुख्यमंत्री हों, या फिर पार्टी की जन विश्वास यात्रा हों, इन सभी को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है. अखिलेश यादव समेत पूरे विपक्ष के लोगों की नींद उड़ चुकी है क्योंकि उनकी यात्राओं में लोग नहीं निकल रहे हैं.”
इसके आगे उन्होंने कहा, ”अखिलेश यादव की तो हिम्मत नहीं पड़ रही है कि किसी मैदान में सभा कर लें, चौराहों तक सिमट कर रह गए हैं. वह अब अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है और जनता जनार्दन जब जिसके साथ खड़ी होती है तो उसको आरोपों के सहारे नहीं रोका जा सकता.”
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव: आयकर छापे को लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी और एसपी में भिड़ंत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT