विधान परिषद चुनाव: SP प्रत्याशी कफील खान बोले- ‘चुनाव जीता तो योगी जी से कहूंगा कि…’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) ने, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 2017 में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने के कारण बड़ी संख्या में मरीज बच्चों की मौत के मामले से सुर्खियों में आए बर्खास्त डॉक्टर कफील खान को राज्य विधान परिषद के चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है.

एसपी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी ने राज्य विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से होने वाले चुनाव के लिए डॉक्टर कफील खान को देवरिया-कुशीनगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

खान ने गोरखपुर में संवाददाता सम्मेलन में अपनी उम्मीदवारी का जिक्र करते हुए कहा, ”मैं एक डॉक्टर था. बाद में सामाजिक कार्यकर्ता बना. उसके बाद पुलिस की सूची में हिस्ट्रीशीटर बन गया. उसके बाद मैं लेखक बना और बाबा राघव दास गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुए ऑक्सीजन कांड के ऊपर एक किताब लिखी और अब मैं नेता बन गया हूं।’

उन्होंने कहा, ”जब गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कांड हुआ था तब मुख्यमंत्री योगी (आदित्यनाथ) ने कहा था कि मैं हीरो बनने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि मैं संकट के वक्त बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर लाने में कामयाब रहा था और अगर मैं विधान परिषद सदस्य का चुनाव जीता और मेरी योगी जी से मुलाकात हुई तो मैं कहूंगा कि मैं अभिनेता बनने के बजाय नेता बन गया हूं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

खान ने कहा कि वह तीन मुद्दों-स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उनका सपना लोगों के लिए एक ऐसा अस्पताल बनाना है जहां की सेवाएं किसी कॉरपोरेट हॉस्पिटल जैसी हों.

उन्होंने कहा, ”मैं एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला और अपनी किताब उन्हें भेंट की. साथ ही मैंने उन्हें उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर एक अस्पताल बनाने के अपने सपने के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वह सत्ता में नहीं हैं. उसके बाद उन्होंने मुझे राजनीति में आने और देवरिया-कुशीनगर सीट से विधान परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने की पेशकश की.”

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है, मतदान आगामी नौ अप्रैल को होगा.

विधान परिषद चुनाव: समाजवादी पार्टी ने इन 5 और उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT