‘कश्मीर फाइल्स’ की तर्ज पर ‘लखीमपुर फाइल्स’ भी बननी चाहिए: अखिलेश यादव

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अगर कश्मीर पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म बनाई जा सकती है, तो लखीमपुर खीरी हिंसा पर ‘लखीमपुर फाइल्स’ भी बनाए जाने की जरूरत है.

एसपी अध्यक्ष ने बुधवार को सीतापुर जिले में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”आप पड़ोसी जिले से हैं, अगर ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म बनती है तो कम से कम लखीमपुर फाइल्स फिल्म बननी चाहिए जहां किसानों को जीप के पहियों के नीचे कुचल दिया गया था.”

बता दें कि पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई लखीमपुर खीरी हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की जान चली गई थी. किसानों की हत्या के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया.

विपक्षी दलों ने इस घटना की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच के लिए मंत्री टेनी के इस्तीफे की भी मांग की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने हाल में संपन्न यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने ‘नैतिक जीत’ हासिल की है और समाजवादी पार्टी बढ़ रही है जबकि बीजेपी घट रही है.

इन चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 403 में से 255 सीटें जीती हैं, वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं.

‘BJP ने गांवों में बांटे पैसे’, चाय पर चर्चा में इतना ही नहीं, और भी बहुत कुछ बोले अखिलेश

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT