अखिलेश बोले- ‘लोगों की जेब काटने के लिए आया BJP का एक और बजट’, मायावती ने भी साधा निशाना
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आम बजट 2022-23 पेश किया. इसे लेकर लगातार कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही…
ADVERTISEMENT
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आम बजट 2022-23 पेश किया. इसे लेकर लगातार कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने बजट को लेकर अपनी-अपनी राय सामने रखी है.
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है, “काम-कारोबार सब हुआ चौपट…ऐतिहासिक मंदी, लाखों की नौकरी कर गयी चट…आम जनता की आमदनी गई घट…बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा निकली सारी बचत…अब लोगों की जेब काटने के लिए आया भाजपा का एक और बजट… यूपी से भाजपा के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है! यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.”
वहीं मायावती ने ट्वीट कर कहा है, ”संसद में आज पेश केंद्रीय बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, जबकि गतवर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भुला दिया गया है, यह कितना उचित (है)? केंद्र बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिंताओं से मुक्त क्यों (है)?”
इसके आगे बीएसपी चीफ ने कहा है, ”केंद्र सरकार द्वारा अपनी पीठ आप थपथपा लेने से अभी तक देश की बात नहीं बन पा रही है. करों की मार लोगों का जीना दूभर किए हुए है. इसीलिए केंद्र का भरसक प्रयास खासकर बेरोजगारी व असुरक्षा आदि के कारण लोगों में छाई तंगी, मायूसी व हताशा को कम करने की हो तो बेहतर (होगा).”
सीएम योगी ने किया बजट का स्वागत
बजट को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने वाले, सर्वसमावेशी, प्रगतिशील और कोरोना कालखंड में आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ाने वाले यूनियन बजट का हम स्वागत करते हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके आगे उन्होंने कहा, ”समाज के प्रत्येक तबके, खास तौर पर किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए एक प्रगतिशील बजट प्रस्तुत करने के लिए हम आदरणीय प्रधानमंत्री जी का और केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं.”
सीएम योगी ने कहा, ”बजट में जो बहुत महत्वपूर्ण प्रावधान है, खासतौर पर एमएसपी के लिए, किसानों के उन्नयन और किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, यह किसानों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करता है.”
केंद्रीय बजट के ‘अहम प्रावधान’ का जिक्र कर CM योगी बोले- ‘इकॉनमी को मिलेंगी नई ऊंचाइयां’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT