चाचा-भतीजे के बीच चल रहा ये खास ‘कंपीटिशन’, जानें 10 मार्च के लिए शिवपाल के मन में क्या?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी गठबंधन के लिए इस बार शिवपाल यादव का साथ एक्स फैक्टर के रूप में सामने आया है. पिछले दिनों अखिलेश के विजय रथ पर शिवपाल भी सवार हुए और इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक की प्रतिक्रिया सामने आ गई. 2017 के चुनावों में चाचा-भतीजा की जोड़ी के बीच मनमुटाव था और ऐसा माना जाता है कि अखिलेश को इसका खासा नुकसान उठाना पड़ा था. पर अब हालात बदले नजर आ रहे हैं. इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए शिवपाल ने यूपी चुनाव के नतीजों के दिन यानी 10 मार्च को लेकर अपने मन की बात साझा की है.

शिवपाल यादव ने कहा है कि यूपी चुनावों में बीजेपी को 10 मार्च को हकीकत का अंदाजा चल जाएगा. शिवपाल यादव ने दावा किया है कि BJP चाह कर भी कुछ नहीं कर पाएगी. शिवपाल ने न्यूज एजेंसी संग बातचीत में कहा है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन को 300 से अधिक सीटों पर जीत मिलेगी.

क्या चाचा-भतीजे में कंपीटिशन चल रही है?

शिवपाल यादव ने इस दौरान जसवंतनगर सीट से अपनी चुनावी संभावनाओं को लेकर भी बात की है. शिवपाल यादव ने कहा है कि 2012 में उन्हें इस सीट से 1 लाख 33 हजार वोट मिले थे. 2017 में उन्हें 1 लाख 26 हजार वोट मिले थे. शिवपाल ने दावा किया है कि इस बार बीजेपी ने कमजोर प्रत्याशी उतारा है. ऐसे में वह बड़े मार्जिन से जीत की उम्मीद लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शिवपाल और अखिलेश के बीच इसी पॉइंट पर एक खास कंपीटिशन भी देखने को मिल रहा है. शिवपाल ने करहल विधानसभा सीट को लेकर भी दावा किया है. शिवपाल ने कहा है कि जसवंतनगर और करहल के मतदाताओं के बीच इस बात का कंपीटिशन है कि हम दोनों में से कौन सर्वाधिक मतों के अंतर से जीतेगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT