राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने को लेकर शिवपाल यादव ने रखी ये शर्त, जानिए क्या कहा?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (SP) विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh yadav) ने मंगलवार को कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव में वे उसी उम्मीदवार को वोट देंगे जो उनसे वोट मांगने आएगा. साथ ही यादव ने यह भी कहा कि वह जिसे वोट देंगे वह जीत जाएगा. जसवंत नगर सीट से सपा विधायक यादव ने इटावा में संवाददाताओं से बातचीत में राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने संबंधी एक सवाल पर कहा ‘मैं उसी उम्मीदवार को वोट दूंगा जो मुझसे वोट मांगेगा.’

शिवपाल यादव ने कहा- ‘पिछले चुनाव में रामनाथ कोविंद ने मुझसे खुद वोट मांगा था और दो बार मुझे फोन भी किया था. वह चुनाव जीत भी गए थे. इस बार भी मैं जिसे वोट दूंगा वह जीत जाएगा.’

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने अपने संगठन को मजबूत बनाने पर काम शुरू कर दिया है. इस सवाल पर कि अगले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी कितने सीटों पर प्रत्याशी खड़े करेगी, यादव ने कहा ‘सभी 80 सीटों पर नहीं, मगर वहां उम्मीदवार जरूर उतारेंगे जहां हम जीत सकते हैं.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शिवपाल सिंह यादव ने हाल में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़ा था. अगस्त 2018 में सपा से अलग होने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का गठन करने वाले शिवपाल यादव ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. यादव खुद भी फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था.

(इनपुट: भाषा)

ADVERTISEMENT

शिवपाल सिंह यादव ने आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव पर साधा मौन, बोले हम शांत हैं

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT