'बंटेंगे तो कटेंगे.. गलती यहां न हो', बांग्लादेश को लेकर सीएम योगी के बयान पर ये बोले अखिलेश
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि, 'राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. राष्ट्र तब सशक्त रहेगा, जब हम एक रहेंगे-नेक रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे.'
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि, 'राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. राष्ट्र तब सशक्त रहेगा, जब हम एक रहेंगे-नेक रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे.' आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बांग्लादेश वाली गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने दिया ऐसा रिएक्शन
वहीं सीएम योगी के इस बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए ने कहा, "वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. कम से कम प्रधानमंत्री का रोल उन्हें नहीं प्ले करना चाहिए. ये काम प्रधानमंत्री जी का है, भारत सरकार का है कि दुनिया में किस देश के साथ कैसा संबंध रखना है. यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं, पहले भी कह चुके हैं. मुझे उम्मीद मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वाले उन्हें समझाएंगे कि दिल्ली वाले फैसलों पर वह हस्तक्षेप न करें."
आगरा में सीएम योगी
बता दें कि आगरा में जन्माष्टमी के अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि, 'यहां कला है, आस्था है, समर्पण है, विश्वास है. ये ही राष्ट्र की निष्ठा बढ़ाती है. सीएम योगी ने कहा कि समाज, जाति, भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा. योगी ने कहा कि आगरा में धोखेबाज औरंगजेब ने तोड़ने का कार्य किया. दस साल से वीर दुर्गादास की प्रतिमा मेरा इंतजार कर रही थी. आज 10 साल बाद यह काम पूरा हो पाया है. कृष्ण के जन्म के दिन आगरा आया हूं. यहां के कण कण में राधा कृष्ण हैं.'
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री ने इस दौरान मुगल बादशाह औरंगजेब को दुष्ट बताते हुए कहा कि उसका संबंध भी इसी आगरा से था. उन्होंने कहा, "इसी आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज महाराज ने औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी थी और उससे कहा था कि तुम चूहे की तरह ऐसे तड़पते रह जाओगे, लेकिन हिन्दुस्तान पर तुझे कब्जा तो नहीं करने देंगे."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT