डिंपल यादव हुईं COVID पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी- ‘पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हूं’
समाजवादी पार्टी (एसपी) की नेता डिंपल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. एसपी चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल ने खुद इस बारे…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) की नेता डिंपल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. एसपी चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल ने खुद इस बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने 22 दिसंबर को ट्वीट कर बताया, ”मैंने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं.”
इसके आगे डिंपल ने कहा है, ”अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.” बता दें कि डिपंल यादव कन्नौज से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं.
मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।
अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।
हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 22, 2021
अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. 21 दिसंबर को टेस्ट के लिए सैंपल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट 22 दिसंबर को आई है. पिछली कोरोना लहर में अखिलेश यादव भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अब मुलायम सिंह यादव के समधी की तरफ से अखिलेश को मिली चुनौती, कहा- कंसीडर कीजिए, वरना…
ADVERTISEMENT