लेटेस्ट न्यूज़

सपा ने भी किया 'इंडिया' ब्लाक से किनारा, इन तीन सीटों की वजह से राहुल-अखिलेश की राहें हुईं जुदा?

समर्थ श्रीवास्तव

लोकसभा चुनाव के होने में अब बस कुछ ही महीनों का समय बचा है पर इससे पहले राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई है.  

ADVERTISEMENT

Negotiations regarding seat-sharing are ongoing between Yadav, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra, and Mallikarjun Kharge but a deal has not been finalised yet. 
Negotiations regarding seat-sharing are ongoing between Yadav, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra, and Mallikarjun Kharge but a deal has not been finalised yet. 
social share

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के होने में अब बस कुछ ही महीनों का समय बचा है पर इससे पहले राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई है. लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में चुनावी गुणा गणित का खेल अभी से ही देखने को मिल रहा है. वहीं राजनीतिक नफा नुकसान के इस खेल के बीच विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया अलायंस को यूपी में एक और बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग की बातचीत टूट गई है.

यह भी पढ़ें...