अखिलेश यादव बोले- ‘BJP सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार (BJP government) के कार्यकाल में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई हैं. समाजवादी सरकार के समय बड़े अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में खरीदी गई कीमती मशीनें नहीं चल पा रही हैं. इनकी मरम्मत करने से कंपनियों ने मना कर दिया है. डॉक्टर मजबूरी में इनसे काम चला रहे हैं.”

लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बनाए रखती तो मरीजों की जान से खिलवाड़ नहीं होता.

उन्होंने कहा, “हद तो यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर बनी मेडिकल यूनिवर्सिटी समाजवादी सरकार के समय बने लोहिया संस्थान के 9वें तल पर चल रही है. अटल जी के नाम की मेडिकल यूनिवर्सिटी बीजेपी राज में मूर्तरूप नहीं ले पा रही है. इससे पता चलता है कि बीजेपी सरकार अपने नेता और जनता के इलाज के मामले में कितनी गम्भीर है.”

अखिलेश ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“समाजवादी सरकार में एक रुपये के पर्चे पर मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही थी. गंभीर बीमारियों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था थी. कैंसर अस्पताल बना था. अब इलाज को महंगा कर दिया गया है. गरीबों से मुनाफा कमाया जा रहा है. एंबुलेंस 108 और 102 बर्बाद हो गई है. मरीजों से इनके लिए पैसे वसूले जा रहे हैं. लोहिया अस्पताल मेडिकल कॉलेज के बाहर दलाली का धंधा चल रहा है.”

अखिलेश यादव

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री का दावा है कि स्वास्थ्य सेवाएं जिला स्तर पर भी दी जा रही हैं. अगर जिले के अस्पताल अच्छे हैं तो मरीजों की भीड़ लखनऊ के अस्पतालों में क्यों हो रही है? यहां मरीज दवा, इलाज के बगैर जान दे रहे हैं. उनको वक्त पर सही और सस्ता इलाज नहीं मिल पा रहा है. बीजेपी ने स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है. कोरोना काल में तो संक्रमित लोगों को अनाथ छोड़ दिया गया था.”

ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा, “बीजेपी कोई भी साजिश कर सकती है. उसके पास झूठ फैलाने का एक बड़ा प्रचारतंत्र है. जर्मनी के तानाशाह हिटलर के पास तो एक ही प्रचारमंत्री था यहां तो कई हैं. हमें इनसे सावधान रहना है.”

ये भी पढ़ें-

ADVERTISEMENT

डॉ. कफील की किताब का अखिलेश यादव ने किया विमोचन, बोले- ‘सरकार के लोगों को पढ़नी चाहिए’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT