UP की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे अखिलेश? जानिए SP चीफ का जवाब
समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के इच्छुक नहीं…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के इच्छुक नहीं हैं. बता दें कि यूपी की नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शाम चार बजे होगा.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अखिलेश ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कहा, ”न तो मुझे लगता है कि मुझे बुलाया जाएगा और न ही मैं 25 मार्च को यूपी के मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में जाने का इच्छुक हूं.”
इसके साथ ही अखिलेश ने सरकार को एक सुझाव भी दिया है. उन्होंने कहा है, ”सरकार को मेरा एक ही सुझाव है कि वे अब उत्तर प्रदेश के लोगों से झूठ न बोलें.”
नई सरकार के शपथ ग्रहण सामारोह का आयोजन लखनऊ में शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में किया जाएगा. इससे पहले संभवत: 24 मार्च को बीजेपी के विधायक मंडल दल का नेता चुना जाएगा.
माना जा रहा है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि 10 मार्च को आए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों में बीजेपी गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. बीजेपी को कुल 255 सीटें हासिल हुई हैं, जबकि उसके सहयोगी दलों – अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों – पर जीत मिली है.
दूसरी ओर, एसपी को 111 सीटें मिली हैं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीटें मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस को दो और बीएसपी को एक सीट पर जीत हासिल हुई है.
आजमगढ़ से सांसद रहेंगे या करहल से विधायक? जानिए इस सवाल पर क्या बोले अखिलेश
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT