‘रुपये लेकर टिकट बेचे’, गंभीर आरोप लगा RLD प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा, अखिलेश पर कही ये बात

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने बाद जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) को एक बड़ा झटका लगा है. बता दें कि आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाते हुए शनिवार को इस्तीफा दे दिया.

आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को लिखे पत्र में मसूद ने यूपी चुनाव में रुपये लेकर टिकट बेचने और दलित-मुस्लिम के मुद्दे पर मौन और गठबंधन नेताओं का उपयोग न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा डॉ. मसूद अहमद ने आरोप लगाते हुए कहा, “गठबंधन आंतरिक तानाशाही से फ्लॉप हुआ.”

मसूद ने कहा, “अखिलेश यादव (एसपी चीफ) जी को भी सुझाव है कि वह अखनकार छोडकरकर पार्टी नेताओं और गठबंधन को सम्मान दें. इमरान मसूद जैसे नेताओं को अपमानित कर आप (अखिलेश यादव) अपनी छवि मुसलमानों में धूमिल कर रहे हैं.”

डॉ. मसूद अहमद की ओर से आरएलडी चीफ को भेजे गए इस्तीफे को यहां नीचे देखिए-

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि 2022 के यूपी विधनसभा चुनाव में आरएलडी का खराब प्रदर्शन रहा था. आरएलडी ने इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था और उसे मात्र 8 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन ने 125 सीटें जीती थीं, जो बहुमत के आकंड़े से काफी कम थीं.

ADVERTISEMENT

UP चुनाव में RLD के खराब प्रदर्शन के बाद जयंत ने लिया एक्शन, समीक्षा के लिए समिति भी गठित

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT