उद्घाटन से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर साइकिल लेकर चढ़े सपाई, अखिलेश ने दिखाईं तस्वीरें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर यूपी में सियासी बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) में ‘क्रेडिट वॉर’ छिड़ा हुआ है. मंगलवार, 16 नवंबर यानी आज पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं और इसे देखते हुए अखिलेश यादव को गाजीपुर से ‘विजय रथ यात्रा’ निकालने की अनुमति नहीं मिली है. अखिलेश को इस वजह से अपना शेड्यूल बदलना पड़ा है, लेकिन उन्होंने ऐसा करते हुए एसपी कार्यकर्ताओं से एक आह्वान किया था. अखिलेश ने कहा था कि जहां-जहां से एक्सप्रेसवे गुजर रहा है, एसपी कार्यकर्ता वहां फूल चढ़ाकर इसका सांकेतिक उद्घाटन करें.

अखिलेश के इस आह्वान का असर मंगलवार को दिखाई दिया. जगह-जगह से एसपी कार्यकर्ता अपनी साइकिल लेकर एक्सप्रेसवे का सांकेतिक उद्घाटन करने निकल पड़े. अखिलेश ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं.

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इससे जुड़ी तस्वीरें ट्वीट की गई हैं. एसपी ने अपने हैंडल से एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को ‘सपा का काम, जनता के नाम’ बताया गया है.

अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोला था हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले सोमवार को अखिलेश यादव ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे. उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर लागत कम करने के लिए गुणवत्ता से समझौता करने का आरोप लगाया था. अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार के समय 22 दिसंबर 2016 की समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शिलान्यास की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी. इस तस्वीर में वह एसपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसी ट्वीट में एसपी प्रमुख ने लिखा, “एक तस्वीर इतिहास के पन्नों से: जब समाजवादियों ने किया था, पूर्वांचल के आधुनिक भविष्य के मार्ग का शिलान्यास, जिसने यूपी व पूर्वांचल के विकास का नक्शा खींचा वो बीता कल हमारा था और अब ‘नव यूपी’ के लक्ष्य को लेकर चल रहा कल भी हमारा ही होगा.” उन्होंने दावा किया, “यूपी का विकास होगा, बाइस में बदलाव होगा.”

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

जुड़िये यूपी तक की ‘गंगा यात्रा’ से

यूपी में चुनावी मौसम आ गया है. ऐसा में यूपी तक ने ‘गंगा यात्रा’ निकाली है. इस यात्रा में गंगा के किनारे बसे यूपी के जिलों में पहुंच रही है यूपी तक की टीम. यह जानने कि क्या कहता है वोटर गंगा किनारे वाला. यूपी तक की गंगा यात्रा से आप भी जुड़ सकते हैं. यहां हम आपके साथ एक फॉर्म का लिंक शेयर कर रहे हैं. इस लिंक को यहां क्लिक कर खोला जा सकता है. इसे क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा, जहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, जिला और आप किस मुद्दे पर बात करना चाहते हैं, जैसी बेसिक जानकारियां देनी हैं. इसके बाद आप यूपी तक की गंगा यात्रा के सहभागी हो सकते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT