सुलतानपुर में PM मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, कहा- ‘ये यूपी की शान है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 16 नवंबर को C-130J सुपर हरक्यूलस से सुलतानपुर जिले के करवाल खीरी पहुंचे. इसके बाद उन्होंने यहां 341 किलोमीटर लंबे…
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 16 नवंबर को C-130J सुपर हरक्यूलस से सुलतानपुर जिले के करवाल खीरी पहुंचे. इसके बाद उन्होंने यहां 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन किया है.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ”ये एक्सप्रेसवे यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को यूपी की जनता को समर्पित करते हुए अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं.”
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसका निर्माण करीब 22500 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2018 में इसकी आधारशिला रखी थी.
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर सियासत भी जोरों पर है. उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. एसपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को फिर दावा किया कि एसपी के काम का श्रेय लेने के लिए ‘खिचम-खिंचाई’ मची है जबकि राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए पलटवार किया कि अखिलेश प्रदेश के विकास से खुश होने की जगह दुखी हो गए हैं.
अखिलेश ने अपनी सरकार के समय 22 दिसंबर 2016 की ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ के शिलान्यास की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की, जिसमें उनके समेत एसपी के कुछ वरिष्ठ नेता नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किसका दावा, CM योगी या अखिलेश का? उद्घाटन से पहले बवाल को समझिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT