दिवाली पर शिवपाल ने मुलायम को किया याद, बोले- ‘देश विदेश में नेता जी की कमी खल रही है’
समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री, अपने प्रदेश की राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री, अपने प्रदेश की राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 10 अक्टूबर को 82 साल की उम्र में निधन हो गया था. आज यानी सोमवार को दिवाली के मौके पर मुलायम के छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने उन्हें याद किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल ने कहा,
“देश विदेश में नेता जी की कमी खल रही है. हम तो बचपन से साथ रहे हैं. दिवाली पर हमको बहुत कमी खल रही है. हम कुछ कहेंगे तो पॉलिटिक्स हो जाएगी, आज पॉलिटिक्स का समय नहीं है.”
शिवपाल यादव
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में एक किसान परिवार में 22 नवंबर 1939 को जन्मे मुलायम सिंह यादव ने राज्य का सबसे प्रमुख सियासी कुनबा भी बनाया. यादव आठ बार विधायक रहे और सात बार सांसद भी चुने गए. वह तीन बार (वर्ष 1989-91, 1993-95 और 2003-2007) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और 1996 से 98 तक देश के रक्षा मंत्री भी रहे. एक समय उन्हें प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर भी देखा गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यादव दशकों तक राष्ट्रीय नेता रहे, लेकिन उत्तर प्रदेश ही ज्यादातर उनका राजनीतिक ‘अखाड़ा’ रहा. समाजवाद के प्रणेता राम मनोहर लोहिया से प्रभावित होकर सियासी सफर शुरू करने वाले यादव ने उत्तर प्रदेश में ही अपनी राजनीति निखारी और तीन बार प्रदेश की सत्ता के शीर्ष तक पहुंचे.
वर्ष 2017 में समाजवादी पार्टी की बागडोर अखिलेश यादव के हाथ में आने के बाद भी मुलायम सिंह यादव पार्टी समर्थकों के लिए नेताजी बने रहे और मंच पर उनकी मौजूदगी समाजवादी कुनबे को जोड़े रखने की उम्मीद बंधाती थी.
वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा को पहली बार पूर्ण बहुमत मिला. उस वक्त भी मुलायम सिंह यादव के ही मुख्यमंत्री बनने की पूरी संभावना थी, लेकिन उन्होंने अपने बड़े बेटे अखिलेश यादव को यह जिम्मेदारी सौंपी और अखिलेश 38 वर्ष की उम्र में प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने.
ADVERTISEMENT
वाराणसी में इस शख्स के सपनों में आते हैं ‘नेताजी’ मुलायम सिंह यादव, देते हैं ये खास संदेश
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT