प्रयागराज हत्याकांड: प्रियंका बोलीं- ‘दलितों पर अत्याचार हो रहा तो क्या सब चुप बैठेंगे’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले काफी सक्रिय दिख रहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 26 नवंबर को प्रयागराज पहुंचीं. वहां उन्होंने फाफामऊ हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इसकी जानकारी यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर दी.

यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया, “कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी पीड़ितों से मिलने प्रयागराज पहुंचीं, जहां एक दलित परिवार के चार लोगों की हत्या हुई है. इस परिवार पर पहले भी दबंगों ने हमला ​किया था, लेकिन पुलिस ने शिकायत पर गौर नहीं किया.”

परिजनों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने न्यूज एजेंसी एनआई से बातचीत में कहा, “मैं पूछना चाहती हूं कि इन्हें न्याय क्यों नहीं मिल रहा. जिस तरह ये घटना हुई है, मैं उससे खुद हिली हुई हूं और परिवार दहशत में है. इन्हें पुलिस से सहयोग नहीं मिला है.”

उन्होंने कहा, “ऐसी परिस्थिति को देखकर शासन और प्रशासन के लोग कैसे चुप रह सकते हैं? आज संविधान दिवस है और संविधान में लिखा है कि इस तरह के हादसे नहीं होने चाहिए, अगर होते हैं तो कार्रवाई होनी चाहिए. दलितों पर अत्याचार हो रहा है तो क्या सब ऐसे ही चुप बैठेंगे?”

बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार के बीच में करीब 19 मिनट रहीं और पीड़ित परिजनों का दर्द साझा किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में 24 नवंबर की रात बदमाशों ने एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. मृतकों की पहचान फूलचंद पासी (50), उनकी पत्नी मीनू (45), बेटी सपना (17) और बेटे शिव (12) के तौर पर हुई.

कांग्रेस की सरकार बनने पर हर जिले में लड़कियों के लिए खुलेंगे दक्षता स्कूल: प्रियंका गांधी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT