प्रियंका ने छत्तीसगढ़ में सुनाई अमेठी वाली कहानी, खाली सिलेंडर वाली महिला उनसे क्या बोली?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Priyanka Gandhi News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहीं. प्रियंका गांधी ने इस दौरान भिलाई में “महिला समृद्धि सम्मेलन” को संबोधित किया. इस आयोजन से पहले प्रियंका गांधी ने महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प, कलाकृतियों, कृषि और खाद्य उत्पादों का भी जायजा लिया. महिला समृद्धि सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव और अमेठी में पिता राजीव गांधी से जुड़े दो अनुभव भी सुनाए.

यूपी चुनाव से पहले मिली खाली सिलेंडर वाली महिला क्या बोली?

प्रियंका गांधी ने इस दौरान यूपी चुनावों से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि एक बार यूपी में काम करने के दौरान मेरी मुलाकात एक महिला से हुई, जो चूल्हे पर खाना पका रही थी. उस महिला से प्रियंका ने पूछा कि गैस है. महिला ने कहा कि है लेकिन खाली पड़ा है और भरवाने के लिए पैसे नहीं. प्रियंका गांधी के मुताबिक उस महिला ने बताया कि रोजगार और दूसरी सुविधाएं भी नहीं हैं. इसपर प्रियंका गांधी ने पूछा कि वोट क्या मौजूदा विधायक को ही दोगी? तो महिला ने कहा कि हां उन्हीं को दूंगी. प्रियंका ने इसकी वजह पूछी तो महिला ने धर्म और जाति की बातें करनी शुरू कर दीं.

प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि राजनीति में आज फर्क ये आया है कि जनता जागरूक अब भी है, लेकिन अब जनता के जज्बातों का इस्तेमाल हो रहा है. धर्म और जाति की बातें करके इनका राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है. प्रियंका ने कहा कि जब आपका ध्यान जज्बात से जुड़े मुद्दों, धर्म-राजनीति पर होता है तो आप पानी, सड़क और रोजगार के सवाल नहीं पूछेंगे और ये एक बड़ी राजनीतिक साजिश है.

अमेठी और राजीव गांधी से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया

प्रियंका गांधी ने इस दौरान अमेठी और पिता राजीव गांधी से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया. प्रियंका ने कहा, ‘मैं बहुत छोटी थी. मेरे पिता पीएम थे. उनके साथ मैं अमेठी के दौरे पर गई. खुद जीप चलाते हुए वह गए, मैं उनके साथ बैठी थी. हम एक गांव में पहुंचे और सड़क पर लोगों से बातचीत करने लगे. अचानक एक महिला उठी और पिताजी को जोर जोर से डांटने लगी. मैं चौंक गई, मेरे पिता पीएम थे. महिला डांट रही थी कि बारिश से पूरी सड़क डूब गई तुमने क्या किए. मेरे पिता उनको जवाब दे रहे थे. ये उस समय की राजनीति है जब पीएम तक को यह एहसास होता था कि जनता के प्रति उनकी जवाबदेही है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रियंका ने आगे कहा, ‘मैंने पूछा कि पापा बुरा नहीं लगा, तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल नहीं ये मेरा कर्तव्य है.’ प्रियंका गांधी की इस पूरी बात को यहां नीचे सुना जा सकता है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT