फोन टैपिंग पर प्रियंका का बड़ा बयान, बोलीं- मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स हैक कर रहे

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से लगाए गए फोन टैपिंग के आरोपों के बाद राजनीति गर्म है. इसी मुद्दे पर कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने मंगलवार को लखनऊ में अपनी प्रतिक्रिया दी.

दरअसल, पत्रकारों की और से फोन टैपिंग और छापेमारी के विषय पर पूछे गए सवाल पर पर कांग्रेस महासचिव ने कहा,

“फोन टैपिंग तो छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम के अकाउंट्स भी हैक कर रहे हैं. सरकार के पास और कुछ काम नहीं है क्या?”

प्रियंका गांधी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रिंयका ने पीएम मोदी पर बोला हमला

प्रियंका गांधी ने कहा, “उत्तर प्रदेश की महिलाओं मैंने आपसे क्या कहा था, अपनी शक्ति को पहचानो. आज आपकी शक्ति के सामने इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी झुक गए हैं, समझ गए हैं कि महिला खड़ी हो गई है. पांच सालों से क्यों नहीं की ये घोषणाएं? चुनाव से पहले आज क्यों कर रहे हैं, क्योंकि महिला जागरूक हो गई है. हमने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा दिया…महिला कह रही है मेरा हक दो, इसलिए नरेंद्र मोदी जी को झुकना पड़ा, मैं बहुत खुश हूं.”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की. इससे लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ पहुंचने की बात कही जा रही है. इसके अलावा, पीएम मोदी ने ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को कुल 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि हस्तांतरित की. यह योजना एक बालिका को उसके जीवन के विभिन्न चरणों में सशर्त नकद हस्तांतरण प्रदान करती है.

ADVERTISEMENT

अखिलेश के फोन टैपिंग के आरोप पर सीएम योगी ने किया पलटवार, जानिए क्या कहा?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT