चित्रकूट में बोलीं प्रियंका गांधी- ‘सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो अब गोविंद न आएंगे’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का ऐलान करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को चित्रकूट में महिलाओं के साथ संवाद किया.

प्रियंका ने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कार्यक्रम में संवाद के दौरान एक कविता भी पढ़ी- ”सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो अब गोविंद न आएंगे. कब तक आस लगाओगी तुम बिके हुए अखबारों से, कैसी रक्षा मांग रही हो दुशासन दरबारों से, सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो अब गोविंद न आएंगे.”

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आशा बहनों को प्रशासन ने अपनी मांगों को उठाने पर बुरी तरह पीटा. उन्होंने कहा, ”जब आपका शोषण किया जा रहा है, और आप पर अत्याचार किया जा रहा है, आप पीटने वालों से अपना हक मांगेंगे तो वो हक कभी नहीं मिलेगा.. अपने हक के लिए लड़ना पड़ेगा.”

प्रियंका ने कहा कि जो सरकार आपके लिए कुछ कर ही नहीं रही है तो उसे आगे क्यों बढ़ाना?

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कहा, ”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”महिलाएं लड़ेंगी और लड़ने से समाज और राजनीति में एक बहुत बड़ा बदलाव आएगा. कोई ऐसा राजनीतिक दल नहीं होगा जो उन्हें रोक पाएगा.”

  • ”आशा बहनें सिर्फ अपना मानदेय बढ़ाने की बात कह रही थीं. आपका शोषण किया जा रहा है. जो आपका शोषण कर रहे हैं, उन्हीं से हक मांगेंगे तो नहीं मिलेगा. आपको लड़ना पड़ेगा.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”मैं यहां आपसे इसलिए बात करने आई हूं कि अपना मन बना लीजिए. आप आधी आबादी हैं, तो एकजुट होकर आप अपना हक क्यों नहीं मांग रही हैं? राजनीति में आपकी भागीदारी सुनिश्चित है.”

  • ”राजनीति में आजकल बहुत क्रूरता और हिंसा है. लखीमपुर में मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल ​दिया. सरकार ने अत्याचारी की मदद की. हिंसा को खत्म करने के लिए महिलाओं का राजनीति में आना जरूरी है.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”महिलाओं में करुणा भाव होता है. राजनीति में हिंसा, क्रूरता, अत्याचार और शोषण खत्म करने के लिए महिलाओं का आगे आना जरूरी है. आप आगे आइए ताकि हम राजनीति, समाज और पूरे देश को बदल सकें.”

  • प्रियंका गांधी ने कहा कि 40 फीसदी की भागीदारी एक शुरुआत है और लोकसभा के चुनाव में हमारी ये कोशिश रहेगी कि 50 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए जाएं.

    बता दें कि बुधवार को प्रियंका ने चित्रकूट के ऐतिहासिक मत्तगजेंद्र शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

    UP चुनाव: प्रियंका गांधी का ऐलान- ‘हम सारी सीटों पर लड़ेंगे, अपने दम पर लड़ेंगे’

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT