किसान आंदोलन का एक साल: प्रियंका बोलीं- ‘भारत में किसान की जय-जयकार हमेशा थी, है और रहेगी’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने के मौके पर 26 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर हमला…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने के मौके पर 26 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर हमला बोला है.
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा है, ”किसान आंदोलन का एक साल किसानों के अडिग सत्याग्रह, 700 किसानों की शहादत और निर्मम बीजेपी सरकार के अहंकार और अन्नदाताओं पर अत्याचार के लिए जाना जाएगा. लेकिन भारत में किसान की जय-जयकार हमेशा थी, है और रहेगी. किसानों के संघर्ष की जीत इसका प्रमाण है. जय किसान.”
किसान आंदोलन का एक साल
किसानों के अडिग सत्याग्रह, 700 किसानों की शहादत और निर्मम भाजपा सरकार के अहंकार व अन्नदाताओं पर अत्याचार के लिए जाना जाएगा।
लेकिन भारत में किसान की जय-जयकार हमेशा थी, है और रहेगी।
किसानों के संघर्ष की जीत इसका प्रमाण है।जय किसान। pic.twitter.com/KCWnLNog0B
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 26, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही हाल ही में तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों की मुख्य मांग मान ली हो, लेकिन एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत कई मुद्दों पर अभी भी सरकार और प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के बीच गतिरोध दिख रहा है.
किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने के मौके पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन खेत से संसद की ओर जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
टिकैत ने कहा, ”सारी फसल आधे रेट में बिक रही है, हमें तो एमएसपी पर गारंटी चाहिए. किसान को सीधा फायदा एमएसपी की गारंटी से होगा, वह दे नहीं रहे और फिर बहस छेड़ रहे हैं कि किसान नहीं मान रहे.”
किसान आंदोलन के एक साल पर टिकैत बोले- ‘यह खेत से संसद की ओर जा रहा’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT