असदुद्दीन ओवैसी बोले- सीएम योगी करते हैं ठाकुरवाद, कसा तंज, ‘घर को आग लगी घर के चिराग से’
यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी सियासी किस्मत आजमाने उतर रहे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. एजेंडा आजतक…
ADVERTISEMENT
यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी सियासी किस्मत आजमाने उतर रहे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. एजेंडा आजतक 2021 के मंच से बोलते हुए ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर ठाकुरवाद का आरोप लगाते हुए शायराना अंदाज में तंज कसा कि ‘घर को आग लगी घर के चिराग से.’
इस कार्यक्रम में एक तरफ ओवैसी शामिल हुए तो दूसरी तरफ बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी. दोनों नेताओं के बीच बहस में सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि 100 साल पहले मोहम्मद अली जिन्ना ने जो राजनीति की थी, ओवैसी वही राजनीति कर रहे हैं. इसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि हर चीज में बीजेपी को जिन्ना नजर आता है, लेकिन उन्होंने कभी जिन्ना का नाम नहीं लिया. ओवैसी ने कहा कि आप रिकॉर्ड निकाल कर देख लीजिए जिन्ना का नाम जितना बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने लिया, किसी ने नहीं लिया. ओवैसी ने कहा कि भारतीय मुस्लिमों ने तो जिन्ना को रिजेक्ट किया.
ओवैसी के निशाने पर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ
ओवैसी ने इस खास कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ पर खूब निशाना साधा. AIMIM चीफ ने कहा कि बाबा (सीएम योगी आदित्यनाथ) ने उत्तर प्रदेश में साढ़े चार साल में इतना ठाकुरवाद-ठाकुरवाद किया कि अब उनके एक डिप्टी सीएम कहते हैं कि मैं मौर्या हूं, एक डिप्टी सीएम कहते हैं कि मैं ब्राह्मण हूं.’ ओवैसी ने कहा कि आज बीजेपी परेशान है कि कैसे ठाकुरवाद के टैग को निकाले.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हालांकि ओवैसी की बात का जवाब देते हुए बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ‘इन्होंने हमारे मुख्यमंत्रीजी के लिए कहा कि वह ठाकुर हैं. हिंदू धर्म की परंपरा के अनुसार जो व्यक्ति संत हो जाता है, जाति तो छोड़िए, वह अपना पूरा परिवार छोड़ देता है. पिंड दान कर दिया जाता है. नाम बदल दिया जाता है. इसलिए योगीजी अपने शपथपत्र में पिता का नाम नहीं बल्कि गुरु महंत अवैद्यनाथ का नाम लिखते हैं, क्योंकि हमारे यहां परंपरा है कि जाति न पूछो साधु की पूछ लीजिए ज्ञान, मोल करो तलवार का धरी रहे दो म्यान.’
ओवैसी और सुधांशु त्रिवेदी के बीच हुई इस पूरी जुबानी जंग को यहां नीचे दिए गए वीडियो में देखा और सुना जा सकता है.
ADVERTISEMENT
चुनाव से पहले ही असदुद्दीन ओवैसी पड़ गए अकेले? https://t.co/vE4fd7DNyD
— UP Tak (@UPTakOfficial) December 3, 2021
ADVERTISEMENT