UP चुनाव: मुनव्वर राणा बोले- ‘योगी अगर दोबारा सीएम बने तो मैं यूपी छोड़ दूंगा’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भले ही मशहूर शायर मुनव्वर राणा यूपी का आगामी विधानसभा चुनाव न लड़ रहे हों, लेकिन एक बार फिर वह अपने बयानों के चलते इस चुनावी सीजन में भी चर्चाओं का हिस्सा बन गए हैं. बता दें कि अपने बयानों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले मुनव्वर राणा ने यूपी तक से बातचीत में अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है. राणा ने सीएम योगी के कार्यकाल को इमरजेंसी से भी ‘बुरा’ बताते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ अगर दोबारा सीएम बने तो वह उत्तर प्रदेश को छोड़ देंगे.

मशहूर शायर ने हमसे बातचीत के दौरान कहा,

“उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ अगर दोबारा मुख्यमंत्री बने तो मैं यूपी छोड़ दूंगा. दिल्ली, कोलकाता चला जाऊंगा. अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख तो देगा, लेकिन जब घोंसला खतरे में हो तो चिड़िया भी अपना आशियाना छोड़ जाती है.”

मुनव्वर राणा

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुनव्वर राणा ने कहा, “योगी सरकार के कार्यकाल में इमरजेंसी से ज्यादा बुरा दौर था. इमरजेंसी में सब परेशान थे, सब एक दूसरे को देखकर तसल्ली कर लेते थे कि वह भी परेशान हैं, हम भी परेशान हैं. लेकिन इन 4.5 सालों में योगी सरकार के निशाने पर सिर्फ मुसलमान ही थे.”

उन्होंने आगे कहा, “योगी आदित्यनाथ के मन में मुसलमानों को लेकर तल्खी तो मुख्यमंत्री बनने से पहले भी थी. उनके बयान किसी गुंडे के हो सकते हैं, लेकिन किसी मुख्यमंत्री के नहीं.”

मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने कहा, “सत्ता के लोग फरिश्ता बनकर अब निकल पड़े हैं. उनको याद ही नहीं है कि जात पात के नाम पर क्या ज्यादतियां हुई हैं. उन्होंने भुला दिया कि कोरोना में कितने लोग मरे, कितने लोग पैदल गुजरते मर गए. इस चुनाव में सब का हिसाब किताब होना है.

ADVERTISEMENT

योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने किया पलटवार

वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने मुनव्वर राणा के इस बयान पर पलटवार किया है.

उन्होंने कहा, “अगर वो ऐसा सोच रहे हैं कि यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार आ जाती है तो प्रदेश छोड़ कर चला जाऊंगा तो उनको इंतजार करने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आएगी. इससे बेहतर होगा कि वह उस समय का इंतजार करने के बजाय तय कर लें कि उनको कहां जाना है, बाकी सुरक्षा मुहैया कराने की हमारी जिम्मेदारी है.”

मंत्री मोहसिन ने कहा, “उन्हें (मुनव्वर) पाकिस्तान जाना चाहिए, जहां इनके पूर्वज चले गए. तब इनको समझ में आएगा कि इमरजेंसी क्या होती है. जिन लोगों ने इमरजेंसी लगाई थी, अब उनके ऊपर भी इमरजेंसी लागू हो गई है.”

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: जयंत ने वोटर्स को लिखी चिट्ठी, पिता-दादा को याद कर योगी सरकार पर किया तीखा हमला

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT