‘चुनाव में लगाते हैं टीका, सालभर पहनते हैं टोपी’, MP के गृहमंत्री ने अखिलेश को ये सब कहा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से अयोध्या में दिए गए एक बयान पर सियासत तेज हो गई है. दरअसल, अखिलेश ने कहा था, “हमारे हिंदू धर्म में यह है कि कहीं पर भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो, पीपल के पेड़ के नीचे तो मंदिर बन गया.” अब अखिलेश यादव के इसी बयान का मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने एसपी चीफ पर हमला बोलते हुए कहा,

“अखिलेश यादव को सपने में कृष्ण दिखते थे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह हार रहे हैं. अखिलेश जैसे लोग चुनाव में टीका लगाते हैं और साल भर टोपी पहनते हैं. अखिलेश भूल रहे हैं कि गिरिराज जी तो पूरा पहाड़ हैं, जिनकी पूरा देश परिक्रमा करता है. हमारे यहां गीत है पत्थर भी पूजे जाते हैं.”

नरोत्तम मिश्रा

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, “जब से ज्ञानवापी में बाबा मिले हैं तब से अब तक बीजेपी के अलावा किसी अन्य दल ने खुशी नहीं जताई है.”

गौरतलब है कि ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे कार्य सोमवार को पूरा किया गया था. सर्वे के अंतिम दिन हिन्दू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के वजूखाने में एक शिवलिंग मिला है.

ADVERTISEMENT

वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष ने यह कहते हुए इस दावे को गलत बताया था कि मुगल काल की तमाम मस्जिदों में वजूखाने के ताल में पानी भरने के लिए नीचे एक फव्वारा लगाया जाता था और जिस पत्थर को शिवलिंग बताया जा रहा है, वह फव्वारा का ही एक हिस्सा है.

ज्ञानवापी केस: RSS नेता सुनील आंबेकर बोले, ‘आप कितने दिन किसी चीज को दबा कर रख सकते हैं?’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT