MOTN Survey: लोकसभा इलेक्शन में BSP को मिली थीं 0 सीटें, आज हुए चुनाव तो मायावती को मिलेंगी कितनी?
इंडिया टुडे और CVoter का मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं. इस सर्वे में देश का सियासी मिजाज भांपने की कोशिश की गई है. देशभर से इतर इस सर्वे में लोकसभा सीटों के मामले में सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की भी सियासी तस्वीर का एक आकलन सामने आया है.
ADVERTISEMENT
Mood Of The Nation Survey August 2024 Uttar Pradesh: इंडिया टुडे और CVoter का मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं. इस सर्वे में देश का सियासी मिजाज भांपने की कोशिश की गई है. देशभर से इतर इस सर्वे में लोकसभा सीटों के मामले में सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की भी सियासी तस्वीर का एक आकलन सामने आया है. 4 जून 2024 को जब लोकसभा चुनावों का रिजल्ट जारी हुआ तो सबसे अधिक यूपी ने ही चौंकाया था. यूपी में तमाम सर्वे बीजेपी और एनडीए की जीत की भविष्यवाणी कर रहे थे, लेकिन बाजी मारी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन ने. पर इस चुनावी नतीजे के करीब 2 महीने बाद अब यूपी में कौन आगे हैं? चलिए आपको रोचक तस्वीर दिखाते हैं.
खासकर सबकी निगाहें बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की स्थिति को भी जानना चाहती हैं. बीएसपी को पिछले चुनाव में जीरो सीट मिली थीं. क्या दो महीने में बीएसपी के लिए कोई स्थिति बदली? फिलहाल तो ऐसा नहीं दिख रहा.
MOTN में यूपी में कौन आगे?
लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक यूपी में अगर आज चुनाव हुए तो बीएसपी की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा. यानी बीएसपी जीरो सीट के आंकड़े पर ही खड़ी नजर आ रही है. NDA में भाजपा को 35, जबकि अपना दल (सोनेलाल) को 2 और रालोद के खाते में भी 2 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. इंडिया गठबंधन में सपा को 34 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. यानी यूपी में आज भी इंडिया गठबंधन, NDA से आगे नजर आ रहा है. न्य को एक सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लोकसभा के नतीजों के बाद क्या बदला?
पिछले लोकसभा चुनाव में सपा ने 37 सीटें जीती थीं, लेटेस्ट सर्वे में उसे 34 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. यानी 3 सीटें घट रही हैं. भाजपा को इस सर्वे में फायदा मिलने का अनुमान लगाया है. जून 2024 के नतीजे में भाजपा के हिस्से में 33 सीटें आई थीं. मगर इस बार सर्वे के मुताबिक उसे 2 सीटों का इजाफा हो रहा है और वो 35 सीटें जीत सकती है.
ADVERTISEMENT