आकाश आनंद को मायावती ने बनाया उत्तराधिकारी तो चंद्रशेखर आजाद निकाल लाए ये पुराना वीडियो

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Chandrashekhar Azad News: रविवार, 10 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में तब हलचल तेज हो गई, जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. दरअसल, बसपा की मीटिंग में मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. मायावती के इस फैसले के बाद कई सियासी बयान आने शुरू हो गए हैं. इस बीच आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने मायवती पर उनके ही एक पुराने बयान का जिक्र कर तंज कसा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर चंद्रशेखर ने मायावती का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. दरअसल, इस वीडियो में मायावती यह कहती हुई सुनाई दे रहीं कि जब तक वह जिंदा रहेंगी और राजनीति करेंगी तब तक वह अपने रिश्ते-नातों, भाई-बहनों को राजनीति से दूर रखेंगी. मगर रविवार को मायावती ने अपने इस पुराने बयान से उलट फैसला लेकर अपने भतीजे को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया. बसपा चीफ के इसी फैसले को लेकर चंद्रशेखर उनपर निशाना साधते हुए देखे जा रहे हैं.

मायावती ने अपने पुराने बयान में क्या कहा था?

मायावती ने कहा था, “मान्यवर कांशीराम जी ने जब इस पार्टी की नींव 14 अप्रैल 1984 को रखी थी, तो उन्होंने फैसला किया था कि यदि मुझे निस्वार्थ भाव से राजनीति में कुछ करना है तो अपने परिवार और रिश्ते-नातों को राजनीति से दूर रखना होगा. इसी प्रकार मैंने भी मान्यवर कांशीराम जी के जीवन से प्रेरणा लेकर यह फैसला लिया कि जब तक मैं जिंदा रहूंगी और राजनीति करती रहूंगी तब तक मैं अपने रिश्ते-नातों, भाई-बहनों को राजनीति से दूर रखूंगी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कौन हैं मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद?

यूपी तक को आकाश आनंद के नाम से एक लिंक्डइन प्रोफाइल भी मिली. इसमें आकाश आनंद की तस्वीर लगी हुई है. इस लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, आकाश आनंद का पद फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, डीजेटी कॉरपोरेशन एंड इंवेस्टमेंट्स लिखा हुआ है. इसके अनुसार, आकाश डीजेटी कॉरपोरेशन एंड इंवेस्टमेंट्स के संस्थापक हैं और उन्होंने यह कंपनी सात साल पहले अप्रैल 2016 में बनाई थी.

इस प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी के अनुसार, आकाश ने 2013 से 2016 के बीच यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ प्लीमथ से बीबीए की पढ़ाई की है. वहीं, पाथवेज वर्ल्ड नामक स्कूल से भी उन्होंने पढ़ाई की है.

बीते दिनों आकाश आनंद की हुई थी शादी

गौरतलब है कि इसी साल मार्च के महीने में आकाश आनंद की शादी बसपा नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा सिद्धार्थ से हुई थी. बता दें कि आकाश की पत्नी प्रज्ञा पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने लंदन से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. प्रज्ञा, अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं. अशोक सिद्धार्थ का नाम मायावती के परिवार के करीबियों में गिना जाता है. अशोक सिद्धार्थ बसपा के पूर्व एमएलसी भी रहे हैं और पूर्व राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं आकाश

आपको बता दें कि आकाश ने अपनी ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) प्रोफाइल जुलाई 2021 में बनाई थी. इसपर उनके 1 लाख 84 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं. आकाश ने अपनी वेरिफाइड प्रोफाइल में वो अपने आप को बसपा का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बताते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT