यूपी चुनाव के बाद क्यों जाग गया है BSP सुप्रीमो मायावती का मुस्लिम प्रेम? यहां समझिए
UP Political News: यूपी में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की खस्ता हालत के पीछे की वजह मुस्लिम वोट के समाजवादी पार्टी (एसपी) में शिफ्ट होने…
ADVERTISEMENT

UP Political News: यूपी में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की खस्ता हालत के पीछे की वजह मुस्लिम वोट के समाजवादी पार्टी (एसपी) में शिफ्ट होने को बताने वाली मायावती के सुर इन दिनों बदले हुए हैं. मायावती के कभी करीबी माने जाने वाले नेता भी इस बार उनके आसपास नहीं दिख रहे. ऐसे में बीएसपी सुप्रीमो की राजनीतिक तैयारियों और वैचारिकी को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं. आजकल यूपी में एक बेहद आम राजनीतिक सवाल पूछा जा रहा है कि मायावती को आपने पिछली बार सार्वजनिक रैलियों में देखा. इस सवाल का जवाब देना बीएसपी समर्थकों के लिए भी आसान नजर नहीं आ रहा.









