BJP-SP-कांग्रेस के चुनावी वादों पर बोलीं मायावती- ‘जनता इनसे सतर्क रहे’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई राजनीतिक दलों की ओर से किए जा रहे वादों पर उन्हें घेरते हुए कहा कि इन वादों को सत्ता में आने के बाद भुला दिया जाता है. उन्होंने जनता से इन ‘प्रलोभनों’ से सावधान रहने को कहा है.

बीएसपी चीफ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में खासकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (एसपी), कांग्रेस आदि जनता को लुभाने और गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जिन चुनावी वादों की झड़ी लगा रही हैं, उनको सत्ता में आने के बाद अधिकांशत: भुला दिया जाता है.

उन्होंने कहा, ”अब तक का इनका यही इतिहास रहा है. जनता इनसे सतर्क रहे.’’

मायावती ने कहा, ‘‘बीजेपी और एसपी जनता से जो वादे कर रही हैं, ये काम उन्होंने यहां अपनी सरकार रहते हुए क्यों नहीं किए? कांग्रेस पार्टी भी महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट और स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है, ये काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नहीं किए, जहां इनकी सरकारें हैं? यह भी सोचने की बात है.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मथुरा पर घमासान! केशव मौर्य के ट्वीट पर मायावती ने कहा- BJP के आखिरी हथकंडे से रहें सावधान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT