मथुरा: पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में बीजेपी जिलाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मथुरा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा के खिलाफ पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

आरोप है कि कुछ दिन पहले पुलिस ने जब उनकी गाड़ी को जांच के लिए रोका तो वह पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगीं, जिसका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए शर्मा को गाड़ी रोकने का इशारा किया था, लेकिन इस पर जिलाध्यक्ष गुस्सा हो गईं और पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार करने लगीं.

एसएसपी ने कहा कि उनके खिलाफ स्टैटिक सर्विलांस टीम के प्रभारी की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी चुनाव: बीजेपी विधायक बोले- ‘वोट दो या नहीं दो, लेकिन दरवाजे-दरवाजे नहीं घूमूंगा’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT