लखनऊ: महिला दिवस पर कांग्रेस ने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे के साथ निकाला जुलूस

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण के मतदान के एक दिन बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य की राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे से वीरांगना उदा देवी (सिकंदरबाग) चौराहे तक महिलाओं के एक जुलूस का नेतृत्व किया.

पार्टी ने विधानसभा चुनाव में ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा दिया और महिला उम्मीदवारों को 40 फीसदी टिकट दिए. इस नारे के नाम पर आज (मंगलवार) के जुलूस का नाम रखा गया. इस जुलूस में राज्य भर की महिलाओं समेत हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने गुलाबी रंग के झंडे पकड़ रखे थे, जिन पर लिखा था, ‘‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं.’’

राज्य भर से हजारों की संख्या में लोग गुलाबी रंग के गुब्बारे और झंडे लेकर इस पैदल जुलूस में शामिल हुए. इन गुब्बारों एवं झंडों पर पर ”लड़की हूं लड़ सकती हूं” लिखा हुआ था.

मंत्री आवास और डालीबाग से गुजरने के बाद, जुलूस ने लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय की और प्रियंका एवं अन्य कांग्रेस नेताओं की ओर से वीरांगना उदा देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक घंटे से अधिक के मार्च में लड़कियों ने काफी उत्साह दिखाया और सक्रिय रूप से भाग लिया और प्रियंका के साथ सेल्फी ली. जुलूस में पार्टी की 159 महिला उम्मीदवारों के अलावा महिला विधायकों, सांसदों और विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिलाओं को आमंत्रित किया गया था.

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने कहा कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ सिर्फ चुनाव प्रचार का नारा नहीं है, बल्कि यह महिला सशक्तीकरण सुनिश्चित करने का एक प्रयास है.

बता दें कि प्रियंका ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान और उससे पहले भी महिलाओं से संबंधित मुद्दों को उठाया था. उन्होंने उन्नाव और हाथरस में बलात्कार पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात की थी.

उन्होंने हाल ही में पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा था कि वह चुनाव के बाद राज्य के लोगों को नहीं छोड़ेंगी और आम आदमी से जुड़े मुद्दों को उठाती और लड़ती रहेंगी.

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: प्रियंका गांधी ने बताया BSP-SP-BJP से कैसे ‘अलग’ है कांग्रेस

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT