छत्तीसगढ़ में गाड़ी से कुचलने का मामला: लखीमपुर खीरी कांड पर घिरी BJP को यूं मिला मौका

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा ने विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बीजेपी को विपक्ष के निशाने पर ला दिया है. इस बीच छत्तीसगढ़ में भी लोगों को तेज रफ्तार गाड़ी से कुचलने का एक मामला आया है. इस घटना ने लखीमपुर खीरी मामले में घिरी यूपी बीजेपी को कांग्रेस पर हमले का मौका दे दिया है. यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पूछा है कि भाई-बहन (राहुल गांधी-प्रियंका) की जोड़ी छत्तीसगढ़ कब जा रही है?

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में हिंसा के तुरंत बाद मौके पर पहुंचने की कोशिश में प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया था. कांग्रेस ने इसे देशव्यापी प्रदर्शन का मुद्दा बना लिया. हालांकि बाद में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के एक डेलिगेशन को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी गई. इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल थे. वह लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर भी बैठे थे. अब बीजेपी राहुल-प्रियंका संग सीएम बघेल पर भी निशाना साध रही है.

क्या हुआ है छत्तीसगढ़ में: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

यूपी बीजेपी का राहुल, प्रियंका और बघेल पर निशाना

यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ की घटना को लेकर कांग्रेस, खास तौर पर राहुल, प्रियंका और बघेल पर निशाना साधा है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘भाई बहन की जोड़ी कब जा रही है छत्तीसगढ़, क्या सीएम छत्तीसगढ़ धरने पर बैठने वाले हैं? धार्मिक मार्च को गाड़ी ने कुचला, अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘यूपी में राहुल-प्रियंका की मदद करने में व्यस्त बघेल’

इससे पहले बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी छत्तीसगढ़ की घटना पर ट्वीट करते हुए परोक्ष रूप से लखीमपुर खीरी में बघेल की भूमिका पर तंज कसा. अमित मालवीय ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जशपुर में हुई घटना पर जवाब देना चाहिए. मालवीय ने सवाल किया, ‘‘एक तेज रफ्तार कार को हिंदू श्रद्धालुओं के इतने करीब कैसे जाने दे दिया गया.’’ मालवीय ने दावा किया कि हिंदुओं पर हमले की ये सभी घटनाएं राज्य में हो रही हैं लेकिन बघेल, गांधी भाई-बहन को उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन तलाशने में मदद करने में व्यस्त हैं.

यहां तक की सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में ट्वीट कर कहा कि उनकी अपेक्षा है कि छत्तीसगढ़ सरकार घायलों को हर संभव मदद करेगी.

‘मंत्री के बेटे को बचा रही थी यूपी पुलिस’, बघेल की तरफ से भी आया जवाब

छत्तीसगढ़ की घटना की लखीमपुर खीरी से तुलना कर किए जा रहे बीजेपी के हमलों का सीएम भूपेश बघेल ने भी जवाब दिया है. खासकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट के जवाब में उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा है कि लखीमपुर खीरी मामले में यूपी पुलिस केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को बचा रही थी. छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि यहां के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आरोपी हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने आरोप लगाया है कि आशीष के काफिले ने किसानों को कुचला और उस वक्त काफिले में आशीष भी मौजूद थे. आशीष की गिरफ्तारी हो जाने के बाद अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT