लखीमपुर खीरी हिंसा: टेनी की बर्खास्तगी की मांग ने पकड़ा जोर, राहुल ने PM पर बोला हमला

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदने के मामले को विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से सुनियोजित साजिश करार दिए जाने के बाद कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. मंगलवार को कांग्रेस ने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए और गृह राज्य मंत्री के पद से अजय मिश्रा को हटाना चाहिए.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह भी कहा कि ‘धर्म की राजनीति करने वाले’ प्रधानमंत्री को राजनीति का धर्म निभाना चाहिए.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘धर्म की राजनीति करते हैं, आज राजनीति का धर्म निभाइए, यूपी में गए ही हैं, तो मारे गए किसानों के परिवारों से मिलकर आइए. अपने मंत्री को बर्खास्त ना करना अन्याय है, अधर्म है!’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी, फिर से माफ़ी मांगने का टाइम आ गया…लेकिन पहले अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से हटाओ. सच सामने है.’’

कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की भूमिका की भी जांच की मांग की है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘न्‍यायालय की फटकार और सत्याग्रह के चलते अब पुलिस का भी कहना है कि गृह राज्य मंत्री के बेटे ने साजिश करके किसानों को कुचला था.’’ इसी ट्वीट में उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इस बात की जांच होनी चाहिए कि साजिश में गृह राज्य मंत्री की क्या भूमिका थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान विरोधी मानसिकता के चलते उन्हें पद से भी नहीं हटाया है.’’

ADVERTISEMENT

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आदरणीय मोदी जी, अब तो लखीमपुर खीरी में किसानों का क़त्ल करने का षड्यंत्र सामने आ गया. आज आप यूपी में मंच से किसानों से माफी मांगें और देश के गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करें. वरना ये साबित हो जाएगा कि किसानों का नरसंहार योगी-मोदी सरकार के इशारे पर हुआ था.’’

ADVERTISEMENT

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अब तक की छानबीन और साक्ष्यों के आधार पर दावा किया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के पुत्र और उसके सहयोगियों द्वारा जानबूझकर, सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया.

एसआईटी के मुख्य जांच निरीक्षक विद्याराम दिवाकर ने मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में आवेदन कर आरोपियों के खिलाफ नई धाराओं के तहत मुकदमा चलाने का अनुरोध किया था. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.

मामले की जांच कर रहे एसआईटी के अधिकारी ने, लापरवाही के कारण हुई मौत से संबंधित धारा समेत 3 धाराओं को हटाकर हत्या के प्रयास संबंधी धारा समेत अन्य धाराओं को जोड़ने की अर्जी कोर्ट में डाली थी.

लखीमपुर खीरी हिंसा: राहुल गांधी बोले- ‘मोदी जी, फिर से माफी मांगने का टाइम आ गया’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT