BJP न होती तो क्या कल्याण सिंह कभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन पाते: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि अब एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को पूरी तरह विदाई देने का वक्त आ…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि अब एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को पूरी तरह विदाई देने का वक्त आ गया है.
इसके साथ ही, मौर्य ने सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में कहा, ”बीजेपी अन्य पिछड़ा वर्गों की एकता की बदौलत अपना विजय अभियान जारी रखेगी. प्रदेश में इन वर्गों की हिस्सेदारी 54 प्रतिशत है. अगर बीजेपी न होती तो क्या कल्याण सिंह कभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री बन पाते.”
कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास करते हुए मौर्य ने कहा कि उन्हें खुद को उपमुख्यमंत्री से कम नहीं समझना चाहिए.
एटा से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह ने इस मौके पर कहा, ”वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 265 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था और पार्टी और उसके सहयोगी दलों को 325 सीटें मिली थी. इस बार हमने 300 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है तो हमें 350 सीटें मिलेंगी.”
वहीं, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दावा किया कि बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जिसमें समाज के सभी वर्गों को सम्मान दिया जाता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
केशव प्रसाद मौर्य ने प्रियंका को बताया ‘ट्विटर वाड्रा’, AAP और AIMIM को कहा ‘वोट कटवा’
ADVERTISEMENT