वाराणसी में CM योगी बोले- ‘PM मोदी ने किया गांधी जी के सपने को साकार करने का काम’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,…
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”आज हम सभी पर बाबा विश्वनाथ जी की अपार कृपा बरस रही है. मां गंगा प्रफुल्लित हैं और काशी के कोतवाल बाबा भैरवनाथ जी भी आह्लादित हैं.”
सीएम योगी ने कहा, ”काशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरूप के लोकार्पण से आज काशीवासियों की हजारों वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त हुई है.”
उन्होंने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
-
”पूरी काशी, हर भारतवासी और देश व दुनिया में भारतीय संस्कृति, भारतीय परंपरा एवं भारतीय सभ्यता के अनुगामी आज प्रफुल्लित हैं. आज पूज्य संतगण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद देते हुए आह्लादित हैं, क्योंकि हजारों वर्षों की तपस्या आज सार्थक हुई है.”
”1000 वर्षों से जिन विपरीत परिस्थितियों का सामना काशी ने किया है, उसका साक्षी न केवल काशीवासी, बल्कि हर भारतवासी रहा है. हम सौभाग्यशाली हैं कि आदरणीय PM नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और यशस्वी नेतृत्व में भारतीय संस्कृति एवं परंपरा को आगे बढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है.”
ADVERTISEMENT
इस दौरान सीएम योगी ने महात्मा गांधी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने काशी की तंग गलियों और यहां की गंदगी को देखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी. गांधी जी के नाम पर बहुत सारे लोगों ने सत्ता प्राप्त की होगी, लेकिन उनके स्वप्न को साकार करने का कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प का यह ‘अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कार्य’ बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से, प्रधानमंत्री मोदी के श्रेष्ठ नेतृत्व, संतजन के आशीर्वाद और काशीवासियों के अपार सहयोग से संभव हुआ है.
वाराणसी में PM मोदी बोले- ‘मेरे लिए जनता ईश्वर का ही रूप’, मांगे 3 संकल्प
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT