अखिलेश का हमला- ‘चुनाव में मिसाइल के सपने दिखा रहे, इस बार बुंदेलखंड BJP को शून्य कर देगा’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ‘समाजवादी विजय रथ यात्रा’ निकाल रहे एसपी चीफ अखिलेश यादव लगातार बीजेपी को लेकर हमलावर हैं. अखिलेश यादव ने इसी क्रम में बुंदेलखंड की रथ यात्रा के दौरान झांसी में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. शुक्रवार को अखिलेश ने झांसी में प्रेस कार्यक्रम कर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लिया और दावा किया कि इस बार बुंदेलखंड की जनता बीजेपी को शून्य कर देगी.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ”बुंदेलखंड की जनता ने बीजेपी को पूरा समर्थन दिया था. सभी लोकसभा सांसद जिताए, सभी विधायक जिताए, लेकिन साढ़े चार साल में डबल इंजन की सरकार के सामने बुंदेलखंड की जनता खाली हाथ रह गई. इस सरकार में बुंदेलखंड को आगे बढ़ाने के लिए कोई ठोस फैसला नहीं हुआ. इस बार बुंदेलखंड की जनता बीजेपी को शून्य कर देगी.”

अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों समेत हर वर्ग को सिर्फ दुखी करने का काम किया है. उन्होंने कोरोना लॉकडाउन के वक्त को याद दिलाते हुए कहा कि तब सरकार की बदइंतजामी की वजह से लोगों को पैदल घर आने पर मजबूर होना पड़ा. अखिलेश ने कहा कि गर्भवती महिला ने इसी क्रम में बेटी को जन्म दिया और फिर पैदल चलना पड़ा. अखिलेश ने कहा कि इस दुख को सिर्फ परिवार वाले ही समझ सकते हैं, जिनका परिवार ही नहीं है वे गर्भवती मां के दुख को क्या समझेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अंग्रेजों से की बीजेपी सरकार की तुलना

अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसा का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि यह सरकार अंग्रेजी सरकार जैसी है, जिसने किसानों को जीप से कुचल दिया. उन्होंने सवाल उठाया कि आप बताइए कि जीप से कुचलने वाले लोगों पर क्या कार्रवाई हुई.

‘चुनाव आया, तो मिसाइल के सपने दिखा रहे’

अखिलेश यादव ने नौकरियों के वादे को लेकर भी प्रदेश और केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, ”नौकरियों को लेकर बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगी हैं, बताइए कितनी नौकरी लगी हैं. चुनाव आया तो झांसी और बुंदेलखंड के लोगों को मिसाइल का सपना दिखा रहे हैं. अब चुनाव आ गया है तो टैबलेट देने जा रहे हैं. ये नाम बदलने वाली राजनीति और दूसरे के काम को अपना बताने वाले लोगों को जनता बदल देगी.”

ADVERTISEMENT

गीता का जिक्र कर अखिलेश ने बताया योगी का ‘असल मतलब’, कहा- ‘ये मुख्यमंत्री योगी नहीं हैं’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT