लोकसभा चुनाव में किसके साथ गठबंधन करेगी सपा? जदयू ने किया बड़ा ऐलान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर पार्टी उत्तर प्रदेश में गठबंधन करती है तो वह समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ होगा. बिहार में अपने गठबंधन सहयोगी राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के साथ सत्तारूढ़ जदयू का उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोई निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं है.

2024 में किस पार्टी के साथ गठबंधन करेगी सपा?

राजीव रंजन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अगर गठबंधन करेगी तो वह सपा के साथ होगा. जदयू उत्तर प्रदेश में पार्टी और अपनी कार्यसमिति को मजबूत करेगी. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में जदयू अपनी कार्यसमिति को मजबूत करेगी और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेगी। अगर यूपी में गठबंधन होगा, तो वह समाजवादी पार्टी के साथ होगा.’

इस बीच, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रहे अनूप पटेल ने सिंह के सामने इस्तीफा दिया और कहा कि वह निजी कारणों से पद से त्यागपत्र दे रहे हैं. सिंह ने इसके बाद सत्येंद्र पटेल को राज्य संयोजक नियुक्त किया. सिंह ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू करेगी और लगभग पांच लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. जाति आधारित जनगणना पर सिंह ने कहा, ‘हमने केंद्र सरकार से इसके लिए कहा और यहां तक ​​कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जाति आधारित जनगणना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. क्षेत्रीय दलों के समर्थन से हमने जाति आधारित जनगणना शुरू की और जारी रखेंगे.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 गठबंधन पर अखिलेश ने कही थी ये बाच

दरअसल, कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हाल ही में पूर्वांचल के दौरे पर गए थे. इस दौरान जब उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) लोकसभा चुनाव से पहले किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

भाषा इनपुट के साथ

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT