बेंगलुरु की बैठक से जयंत चौधरी ने दे दिया बड़ा सियासी संदेश, ट्वीट कर दी ‘अंदर की तस्वीर’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bengaluru Opposition Meeting : विपक्षी एकता को लेकर कर्नाटर के बेंगलुरु में चल रही बैठक में सबकी नजरें उत्तर प्रदेश के नेताओं पर टिकी हैं. खासकर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary)  का रुख आने वाले वक्त में विपक्षी एकता को लेकर किधर को चलेगा, इस ओर सभी टकटकी लगाए बैठे हैं. आपको बता दें कि अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने और न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करने को लेकर सोमवार को विपक्षी दलों की आरंभिक चर्चा बेंगलुरु में शुरू हो गई है. पिछली बैठक पटना में हुई थी, जिसमें आरएलडी चीफ जयंत चौधरी शामिल नहीं हो पाए थे. इस बैठक में वे न सिर्फ शामिल हुए बल्कि एक ऐसी तस्वीर ट्वीट कर दी, जिसके अब खूब चर्चे हैं.

जयंत चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल से अपने समेत अखिलेश यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के डेलिगेट कार्ड की तस्वीर ट्वीट की है. ये डेलिगेट कार्ड बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक में शामिल हुए नेताओं को जारी किए गए हैं. विपक्षी एकता की इस बार की थीम है United We Stand! यानी संगठन में शक्ति है. जयंत के इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जयंत ने छांट दिए सारी शंकाओं के बादल?

यूपी की फिजाओं में पिछले कई दिनों से एक अलग ही सियासी चर्चा तैर रही है. यह सियासी चर्चा एक शंका के रूप में सामने आ रही है. शंका यह कि 2022 के विधानसभा चुनावों में सपा के साथ रहे जयंत चौधरी क्या इस बार पलटी मारकर बीजेपी का साथ पकड़ लेंगे? ऐसा कहा जा रहा है कि जयंत के लिए बीजेपी खेमे से भी बड़े ऑफर हैं. इसके पीछे की थ्योरी ये बताई जा रही है कि मुजफ्फरनगर समेत तमाम लोकसभा सीटों पर जयंत की अखिलेश के साथ सहमति नहीं बन पा रही है.

हालांकि पहले विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होकर और फिर खास तस्वीर ट्वीट कर जयंत चौधरी ने इन सियासी शंकाओं को दरिकिनार कर दिया है. उन्होंने इस बात के मजबूत संकेत दिए हैं कि वह और उनकी पार्टी विपक्षी एकता की इस मुहिम के साथ फिलवक्त तो मजबूती से खड़े हैं.

ADVERTISEMENT

जानिए बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में कौन-कौन है शामिल

आपको बता दें कि बेंगलुरु में चल रही बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, आरएलडी चीफ जयंत चौधरी और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हैं.

इस बीच, राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने मुंबई में बताया कि पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ).

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT