मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई INDIA अलायंस की बैठक, जयंत चौधरी, रामगोपाल यादव भी हुए शामिल
INIDA alliance news: पांच राज्यों के विधानसभा नतीजे आने के बाद विपक्ष अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. इसी क्रम में बुधवार…
ADVERTISEMENT
INIDA alliance news: पांच राज्यों के विधानसभा नतीजे आने के बाद विपक्ष अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की बैठक भी हो गई. इस बैठक में उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी शामिल हुए. इसके अलावा समाजवादी पार्टी (SP) की ओर से प्रोफेसर रामगोपाल यादव, जावेद अली और एसटी हसन बैठक का हिस्सा रहे.
पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद की स्थिति और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के साथ राहुल गांधी भी मौजूद रहे. इनके अलावा जयराम रमेश, डीएमके के टी.आर. बालू,आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के फैयाज अहमद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की वंदना चव्हाण, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ मांझी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विश्वम समेत कुछ अन्य नेता शामिल हुए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक 17 दिसंबर को होनी है. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से ममता बनर्जी जैसे नेताओं की अनुपस्थिति को देखते हुए यह बैठक 17 दिसंबर को टाली गई है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद INDIA अलायंस को लेकर तमाम तरह की कयासबाजी लगाई जा रही थीं.
टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर इंडिया गठबंधन ने सीटों पर समझौता किया होता तो नतीजे कुछ और होते. उन्होंने सीधे सीधे इसे कांग्रेस की हार बताया था. वैसे INDIA अलायंस की इस बैठक में घटक दलों ने अपने प्रतिनिधि भेजकर कम से कम यह साफ करने की कोशिश जरूर की है कि विपक्षी एकता की गंभीर कवायद जारी है.
विपक्ष ने अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने के लिए 26 दलों का ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है. इस गठबंधन की अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT