2737496590 रुपए.... जया के एफिडेविट से पता चल गई अमिताभ बच्चन की भी पूरी इनकम

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Jaya Bachchan and Amitabh Bachchan.
Jaya Bachchan and Amitabh Bachchan.
social share
google news

Jaya and Amitabh Income News: समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्यसभा चुनाव के लिए एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि जया बच्चन ने अन्य सपा उम्मीदवार रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन के साथ मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राष्‍ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव समेत अन्‍य कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. जया बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं. पार्टी वर्ष 2004 से ही उन्हें राज्यसभा भेजती रही है. आइए खबर में आपको उस जानकारी के बारे में बताते हैं जो जया बच्चन के एफिडेविट से निकलकर सामने आई है.

जया बच्चन के पास कितनी है संपत्ति?

 

जया बच्चन के एफिडेविट के अनुसार, उनकी वित्त वर्ष 2022-23 में कुल आय 1,63,56,190 रुपये रही. वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 में 1,43,85,020 रुपये, वित्त वर्ष 2020-21 में 62,96,600 रुपये, वित्त वर्ष 2019-20 में 87,18,600 रुपये, वित्त वर्ष 2018-19 में 25,54,410 रुपये रही.

 

 

कितनी है अमिताभ बच्चन की संपत्ति?

जया बच्चन के एफिडेविट के अनुसार, उनके पति अमिताभ बच्चन की वित्त वर्ष 2022-23 में कुल आय 273,74,96,590 रुपये रही. वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 में 226,30,11,810 रुपये, वित्त वर्ष 2020-21 में 199,27,36,620 रुपये, वित्त वर्ष 2019-20 में 152,19,16,340 रुपये और वित्त वर्ष 2018-19 में 193,66,97,120 रुपये रही.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जया और अमिताभ के पास कितना है कैश?

 

जया बच्चन ने एफिडेविट में बताया है कि उनके पास 57 हजार 507 रुपये कैश हाथ में है. वहीं, उनके पति अमिताभ के पास 12 लाख 75 हजार 446 रुपये कैश हाथ में है. उन्होंने बताया कि उनके पास 9 लाख 82 हजार 385 रुपये के मोटर वेहिकल हैं. वहीं, अमिताभ के पास 17,66,59,402 रुपये के मोटर वेहिकल हैं.

 

 

बच्चन दंपति के पास कितने रुपये के हैं जेवर?

जया के अनुसार, 40,97,23,092 रुपये के जेवर हैं. वहीं, उनके पति अमिताभ के पास 54,77,20324 रुपये के जेवर हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT