‘पीलीभीत की मुरली को 5000 साल पहले कान्हा ने मान्यता दी लेकिन पिछली सरकारों ने भुलाया’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में भगवान कान्हा की मुरली को याद करते हुए कहा कि यहां की बांसुरी को फिर से स्थापित करने की दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपकी मुरली को पांच हजार साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने मान्यता दी थी, लेकिन पिछली सरकारों ने इसे भुला दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पीलीभीत की बांसुरी जो कभी भगवान श्रीकृष्ण बजाया करते थे, उसे फिर से स्थापित करने का काम किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने इस उद्योग को ओडीओपी से जोड़ा है ताकि इस परंपरा को आगे बढ़ाया जा सके. यहां उद्योग की स्थापना की गई है जिससे नौजवानों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार तमाम सुविधाएं दे रही हैं.’

बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘हमारी डबल इंजन की सरकार गरीबों को महीने में दो बार राशन दे रही है. इस तरह का काम पहले की भी सरकारें कर सकती थीं, लेकिन यह पैसा पिछली सरकार के लोगों की जेब में चला जाता था.’

आपको बता दें कि गुरुवार को सीए योगी ने पीलीभीत में राजकीय मेडिकल कॉलेज समेत 380 करोड़ रुपये की लागत वाली 70 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया और पार्टी द्वारा आयोजित ‘भारतीय जनता पार्टी जन विश्वास यात्रा’ को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT