कौन हैं पूर्व सांसद धनंजय सिंह, जिनको लेकर योगी सरकार पर हमलावर हुई SP?

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह भले ही उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए 25000 रुपये के इनामी हों, कोर्ट से भगोड़ा घोषित हों, लेकिन लखनऊ पुलिस और जौनपुर पुलिस को ‘वह ढूंढे नहीं मिल रहे हैं.’ आरोप है कि धनंजय सिंह धड़ल्ले से जौनपुर में खुलेआम घूम रहे हैं, निजी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत कर उद्घाटन कर रहे हैं. ताजा मामला धनंजय सिंह के क्रिकेट मैच के उद्घाटन के वायरल वीडियो से सामने आया है, जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है.

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में एक साल पहले, 6 जनवरी की शाम विभूति खंड इलाके में मोहमदाबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. अजीत सिंह के साथी और शूटआउट में घायल मोहर सिंह की तहरीर पर आजमगढ़ के कुंटू सिंह समेत चार लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस ने जांच की तो 11 और आरोपी सामने आए. जांच के दौरान जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह को साजिश रचने का आरोपी बनाया गया. पुलिस ने अजीत सिंह हत्याकांड में धनंजय सिंह पर शिकंजा कसना शुरू किया तो एक पुराने मामले में धनंजय जमानत कटवा कर जेल चले गए.

बता दें कि नैनी जेल में रहने के दौरान धनंजय सिंह ने जेल में अपनी जान को खतरा बताया, जिसके बाद 11 मार्च 2021 को उन्हें नैनी जेल से सेंट्रल जेल फतेहगढ़ शिफ्ट कर दिया गया. फतेहगढ़ जेल पहुंचने के 20 दिन के अंदर ही कोर्ट से धनंजय सिंह को जमानत मिल गई और तभी से धनंजय सिंह बाहर हैं.

इधर लखनऊ पुलिस ने अजीत सिंह हत्याकांड में मिली कॉल डिटेल्स और सबूतों के आधार पर धनंजय सिंह को इस पूरे हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी बनाते हुए वॉन्टेड घोषित किया. धनंजय सिंह के जौनपुर स्थित आवास पर जौनपुर और लखनऊ की पुलिस ने कई बार छापेमारी भी की, लेकिन धनंजय सिंह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े. बता दें कि लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह के ऊपर 25000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. दस्तावेजों में धनंजय सिंह फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान धनंजय सिंह की पत्नी ने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीता था. चुनाव के दौरान भी कई बार धनंजय सिंह की प्रचार करते हुए भी तस्वीरें सामने आईं और अब एक बार फिर धनंजय सिंह का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में धनंजय सिंह क्रिकेट मैच का उद्घाटन कर खेलते हुए दिख रहे हैं.

बता दें कि इनामी धनंजय सिंह के वायरल वीडियो के सवाल पर उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा है, “जांच के बाद कार्रवाई करवाई जाएगी.”

धनंजय सिंह को लेकर योगी सरकार पर अखिलेश का निशाना- ‘बाबा जी माफिया भाजपा लीग शुरू कर दें’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT